शिक्षा का मुद्दा : पंचायत समिति की बैठक में हो गयाहंगामा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 21 नवम्बर 2016, 3:48 PM (IST)

बाड़मेर। बायतु की पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक हंगामे के भेट चढ़ गई। जानकारी के मुताबित पंचायत समिति की बैठक के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब शिक्षा का मुद्दा उठा तो सभी सरपंच प्रतिनिधि एक राय होकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चम्पा चौधरी के ढीले रेवेये को लेकर हंगामा किया।
जब ब्लॉक में कई स्कूले बन्द होने का बायतू चिमनजी सरपंच भंवरलाल गोदारा ने राजकीय प्राथमिक विधायक जसदेर का मुद्दा उठाया तो सदन हंगामे की भेंट चढ़ गई । वही इस दौरान सभी सरपंच प्रतिनिधियों ने बायतू बीईओ चम्पा चौधरी द्वारा मॉनेटरिंग के अभाव ब्लॉक में शिक्षा का स्तर गिरने लग गया है। लम्बे समय से बायतू बीईओ के रूप में चम्पा चौधरी के समय में मॉनेटरिंग व आदेशों की पालना नहीं होने कई विद्यालय बन्द हो गए है । जिसको देखते हुए सभी नाखुश प्रतिनिधियों ने सदन में हंगामा किया तो इधर बैठक में मौजूद बायतू उपखंड अधिकारी हेतराम चौहान ने बीईओ चम्पा चौधरी को जमकर फटकार लगाई।

नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले