हरोली को मिलेंगी एक साथ दो सौगातें

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 21 नवम्बर 2016, 2:12 PM (IST)

ऊना। हरोली विधानसभा क्षेत्र को एक ही दिन में दो सौगातें मिलने जा रही हैं। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 22 नवंबर को अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान हरोली में प्रातः करीब 11 करोड़ की लागत से रिकार्ड समय में निर्मित सिविल अस्पताल भवन का लोकार्पण और खड्ड में 10 करोड़ की लागत से बनने जा रहे कालेज भवन का शिलान्यास करेंगे। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री का कहना है कि खड्ड कालेज भवन भी रिकार्ड समय में निर्मित किया जायेगा। हरोली विधानसभा क्षेत्र कई दशकों तक स्वास्थ्य व शिक्षा क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ था। यहां न तो कोई कालेज था और न ही उपयुक्त स्वास्थ्य सुविधायें। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तो एक भी नहीं था। लेकिन अब तस्वीरकाफी बदल गई है। पहले बीटन को सरकारी कालेज मिला और 8 करोड़ से इसका खूबसूरत भवन बना। यहां कामर्स, साईंस और एमए अंग्रेजी की कक्षाएं भी शुरू हो गईं। अब खड्ड में हलके का दूसरा सरकारी कालेज खुल गया है। पहले ही साल इस कालेज में 500 के करीब दाखिले हुए हैं। खड्ड में कालेज के भव्य भवन के निर्माण के लिए सरकार द्वारा पहले चरण में 3 करोड़ की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। सरकार ने भवन के लिए भूमि भी आबंटित कर दी है। भवन निर्माण पर 10 करोड़ की लागत आयेगी। हरोली हलके में अब दो सरकारी कालेज हो गए हैं। यहां सीनियर सैकेंडरी स्कूलों की तादाद 5 से बढ़क़र 33 हो गई है। इसके अलावा पूबोवाल व पंडोगा को आईटीआई की सौगातें मिली हैं, जबकि सलोह को प्रदेश के पहले ट्रिपल आईटी सहित केन्द्रीय विद्यालय मिला है। हरोली विधानसभा क्षेत्र के पालकवाह में 25 करोड़ की लागत से हिमाचल प्रदेश का पहला स्किल डिवेल्पमेंट सेंटर निर्मित हो रहा है। इसमें विभिन्न ट्रेडों में युवाओं के कौशल को विकसित करने में मदद मिलेगी और युवाओं के लिए यह वरदान साबित होगा। हरोली हलके में पिछले डेढ़ दशक के दौरान सिविल अस्पताल व मार्डन हेल्थ रिसर्च संस्थान सहित दुलैहड़, कुंगढ़त व भदसाली में 3 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा पंजावर खड्ड, बढेहड़ा, पालकवाह, कुठार, टाहलीवाल व बाथड़ी को मिलाकर कुल 7 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हो गए हैं। इसके अलावा ईसपुर के आयुर्वेदिक अस्पताल को स्तरोन्नत करके 20 बैड का किया गया है और हीरां थड़ा को नया आयुर्वेदिक अस्पताल दिया गया है। टाहलीवाल के लिए ईएसआई अस्पताल मंजूर किया गया है। पंजावर में एक करोड़ 89 लाख से पीएचसी भवन निर्मित किया गया है और टाहलीवाल में 95 लाख से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन बनने जा रहा है।
अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS