महारैली को लेकर विधायक हनुमान बेनीवाल ने किया दौरा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 21 नवम्बर 2016, 1:04 PM (IST)

नागौर। महारैली को लेकर खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को सुबह साढ़े नौ बजे से ईनाणा, गागुड़ा फांटा, छापरी, ढावा, सिरसला, जारोडा,खेडुली में जन सम्पर्क किया। वे मेड़ता सिटी कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इसके बाद विधायक बेनीवाल ने मोकाला, बासनी ताडा, बायड फांटा, इंदावड़, डांगावास, रेण, चकढानी, इग्यार, बुटाटी, फिरोजपुरा, गोठडा व जुंजाला में जन सम्पर्क किया। इससे पूर्व बेनीवाल के आवास पर सरपंचों, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों की उपस्थिति में महारैली के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर विधायक बेनीवाल ने कहा कि सरकार को किसानों, गरीबों व बेरोजगारों की परवाह नहीं है। इस महारैली से सरकार की नींद टूटेगी। बेनीवाल ने कहा कि यह सिर्फ रैली नहीं है बल्कि प्रदेश के किसान व युवाओं के मान सम्मान की लड़ाई है। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आयोजन को सफल बनाना है। बेनीवाल ने कहा कि आम जन राज्य में व्यवस्था परिवर्तन को लेकर खासा उत्साह है इसलिए राज्य भर से लोग नागौर में होने वाली महारैली को लेकर अपने स्तर पर ही तैयारियों में जुटे हैं। सरकार पर निशाना साधते हुए बेनीवाल ने कहा कि महारैली प्रदेश में भावी सरकार की दशा व दिशा तय करेगी। इससे पहले बेनीवाल ने किसानों व समर्थकों के साथ खरनाल में तेजाजी के धोक लगाकर जन सम्पर्क अभियान का आगाज किया। पोस्टर विमोचन के अवसर पर नानक राम हुड्डा, रूगाराम, पंचायत समिति सदस्य श्रवण राजपुरोहित, लालाराम तरड़, खींयाराम, टीकमचंद माली, गणपतराम माली, सायरराम देवासी, देवीलाल गुर्जर, रेवन्तराम डांगा, कड़लू सरपंच गुठाराम, ओमप्रकाश बिडिय़ासर, श्रवण विश्नोई समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

रेल हादसा:122लोगों की मौत, पढ़िए-आंखों देखा हाल,क्यों हुआ हादसा