लक्जरी गाड़ी में थे डेढ़ करोड़ रुपए, बैंक मैनेजर सहित दो हिरासत में

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 21 नवम्बर 2016, 08:16 AM (IST)

अलवर। किशनगढ़बास पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तीन लग्जरी गाडिय़ों से अलवर से दिल्ली ले जाया जा रहे 1 करोड़ 32 लाख 43 हजार रुपए पकड़े हैं। पुलिस ने रुपए जब्त कर मामले की सूचना आयकर विभाग को दी है। उधर, अलवर में कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में अलवर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के मैनेजर सहित एक अन्य कर्मचारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस को बैंक मैनेजर के होटल के कमरे से बड़ी संख्या में बैंक के चेक, तीन कैंसिल चेक सहित मुहर, बैंक की चाबी व करीब 235 पासपोर्ट साइज की फोटो मिली हैं। पुलिस किशनगढ़बास मामले में बैंक मैनेजर की संलिप्तता की जांच कर रही है। किशनगढ़बास थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह रावत के अनुसार शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि अलवर से बड़ी संख्या में नोटों की खेप दिल्ली ले जाई जा रही है। इस पर पुलिस ने नाकाबंदी करा वाहनों की जांच कराई। इस दौरान पुलिस को तीन लग्जरी कार में 12 जने (7 पुरुष व 5 महिला) बैगों में भरकर 1 करोड़ 32 लाख 43 हजार रुपए दिल्ली ले जाते मिले। यह राशि दो हजार रुपए के नए नोट, एक हजार, पांच सौ, सो, पचास, बीस व दस रुपए के नोट व दस रुपए के सिक्कों के रूप में थी। इस पर पुलिस ने धारा 102 में रकम को जब्त कर कब्जे में लिया और मामले की सूचना आयकर विभाग को दी। पुलिस के अनुसार इन 12 जनों में एक जना पटेल नगर निवासी अशोक कुमार पुत्र श्यामलाल जोशी अलवर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक का उपाध्यक्ष है।

कार में यह लोग थे सवार

अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS

पटेल नगर दिल्ली निवासी अशोक कुमार पुत्र श्याम लाल जोशी, मोती नगर दिल्ली निवासी मानसी पुत्री विपिन खन्ना, पटेल नगर दिल्ली निवासी सुमन जोशी पत्नी अशोर जोशी, आबरखेड़ा अलवर निवासी रईश खान पुत्र अब्दुल रहीम मेव, नन्दन लोन थाना कालीघाट (कोलकाता) निवासी अनील बन पुत्र अवविंद घोष, पटेल नगर दिल्ली निवासी वरुण पुत्र संजीव आनन्द खत्री, काबुल लेन सदर बाजार दिल्ली केन्ट निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र मदन सिंह राजपूत, सेक्टर 30 बी थाना पीडब्लूडी चंडीगढ़ निवासी हरलीन पुत्र जंगीरसिंह, रोहिणी दिल्ली निवासी रविन्द्र दहिया पुत्र जलेसिंह, सागरपुर दिल्ली निवासी उमा पुत्री राजकुमार वासनेक, नारायण विहार नई दिल्ली निवासी आशा चक्रवर्ती पुत्री मोती लाल चक्रवर्ती, विजय विहार कॉलोनी उत्तम नगर दिल्ली निवासी नेहा पुत्री ओमप्रकाश शर्मा।

जांच कर रही पुलिस

रेल हादसा:122लोगों की मौत, पढ़िए-आंखों देखा हाल,क्यों हुआ हादसा

थाना प्रभारी किशनगढ़बास अलवर ने बताया कि पुलिस ने तीन गाडिय़ों में सवार सात पुरुष व पांच महिलाओं से 1 करोड़ 32 लाख 43 हजार रुपए की राशि जब्त की है। इनमें से एक ने स्वयं को अलवर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक का उपाध्यक्ष बताते हुए राशि को अलवर से दिल्ली ले जाना बताया है। मामले की जांच की जा रही है।
अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS