अगला टेस्ट नहीं खेल पाएगा यह दिग्गज बल्लेबाज

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 20 नवम्बर 2016, 6:47 PM (IST)

क्राइस्टचर्च। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिसबाह-उल-हक हेमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसकी घोषणा की। अपने ससुर के निधन के कारण मिसबाह को पाकिस्तान लौटना पड़ेगा। उनके स्थान पर अब टीम की कमान बल्लेबाज अजहर अली संभालेंगे। मिसबाह अपने परिवार के साथ पहले टेस्ट के दौरान क्राइस्टचर्च में ही मौजूद हैं।

रविवार सुबह उन्हें अपने ससुर की गंभीर स्थिति के बारे में जानकारी मिली। वे अपने परिवार के साथ रविवार शाम पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे। क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी है। हेमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट में मिसबाह की अनुपस्थिति पाकिस्तान के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकती है।


इस अनचाहे रिकॉर्ड में 10वें स्थान पर आए अश्विन
आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

हेमिल्टन टेस्ट के लिए कप्तान चुने गए अजहर ने कहा, मिसबाह की कमी महसूस होगी, लेकिन अब हमें इस स्थिति को संभालना होगा। उनके स्थान पर जिस भी खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा, उसे इस अवसर के साथ-साथ टीम के लिए रन भी बनाने होंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए मिसबाह के स्थान पर शामिल किए जाने वाले खिलाड़ी का फैसला होना अभी बाकी है, लेकिन उनकी जगह टीम में मोहम्मद रिजवान या शरजील खान में से किसी एक को जगह मिलने की संभावना जताई जा रही है।

(IANS)

आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....
ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम