चंडीगढ़:शाह के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 20 नवम्बर 2016, 3:43 PM (IST)

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के एक रैली स्थल के पास प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रविवार को पुलिस ने पानी की बौछारों से तितर बितर कर दिया। प्रदर्शनकारी काले झंडे थामे नरेंद्र मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

उन्होंने सेक्टर 27 में रैली स्थल के पास पुलिस के बैरिकेड तोडऩे की कोशिश की। पुलिस सभी को मनीमाजरा थाने ले गई। अमित शाह के विरोध में काले झंडे लेकर रोष प्रदर्शन के लिए निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सेक्टर 19 में रोकने और शांत करने के भरसक प्रयास किए। स्थिति के उग्र होने की आशंकाओं के चलते पुलिस ने लगभग करीबन एक सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं हिरासत में ले लिया गया।




ऑनर किलिंग! दलित परिवार के 3 जनों को गोलियों से भून डाला
अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS

प्रदर्शनकारियों को मनीमाजरा के थाने में रखा गया है। उन्हें जल्दी ही रिहा करने की बात कही गई है। चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा के नेतृत्व में कांग्रेसी सेक्टर-19-27 के चौक पर पहुंचे। पुलिस ने भी बैरिकेड लगाकर उन्हें रोकने का पूरा इंतजाम किया। जैसे ही वे आगे बढऩे लगे, पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी। लेकिन वे आगे बढ़ते रहे।
रस्म की पाबंदी के बावजूद बैंक पहुंची दुल्हन, पर नहीं मिले ढाई लाख रुपए
ऑनर किलिंग! दलित परिवार के 3 जनों को गोलियों से भून डाला