आलोचकों को व्यक्तिगत रूप से मजाक नहीं उड़ाना चाहिए : गौरी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 20 नवम्बर 2016, 3:06 PM (IST)

मुंबई। निर्देशक गौरी शिंदे का कहना है कि वह आलोचना सुनने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनका मानना है कि आलोचकों को किसी फिल्म की समीक्षा या आलोचना पेशेवर तरीके से करनी चाहिए और व्यक्तिगत स्तर पर लोगों पर हमले नहीं करने चाहिए।

गौरी शिंदे ने बताया, ‘‘मैं आलोचना सुनने के लिए तैयार हूं, लेकिन जब मैं आलोचकों को सीमा से परे जाते देखती हूं तो अजीब लगता है। मुझे लोगों का व्यक्तिगत तौर पर टिप्पणी करना पसंद नहीं है। आपको पेशेवर तरीके से फिल्म की आलोचना करने की जरूरत है।’’

निर्देशक का मानना है कि आलोचकों को गौर से फिल्म देखनी चाहिए और जहां उन्हें फिल्म में कमी नजर आती है उसे बताना चाहिए, लेकिन फिल्म की आलोचना की आड़ में व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे तकलीफ पहुंचती है।

पुलिस को विद्या की ‘तलाश’, ले रही हैं तलाक!
ब्रेकअप के बाद रणबीर इस अभिनेत्री को कर रहे डेट!

शिंदे फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘डियर जिंदगी’ के प्रचार में व्यस्त हैं।

शिंदे ने यह भी बताया कि फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ के लिए श्रीदेवी को पुरस्कार नहीं मिलने से वह काफी निराश हुई थीं।

पुलिस को विद्या की ‘तलाश’, ले रही हैं तलाक!
इस फिल्म के हर दृश्य में रोई हैं सायशा सैगल

‘डियर जिंदगी’ में आलिया भट्ट एक महात्वाकांक्षी फिल्म निर्माता की भूमिका में हैं, जो जीवन से जुड़े अनसुलझे सवालों के जवाब की तलाश में हैं।

फिल्म में शाहरुख खान, अली जफर, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल कपूर और अंगद बेदी जैसे कलाकार भी हैं।
(आईएएनएस)
14 साल, 33 फिल्में, दो ब्लॉकबस्टर, 9 असफल
बॉलीवुड सेलिब्रिटी के हमशक्ल, खा जाएंगे धोखा!