नोटबंदी से परेशानी और फिर बैंकों मनमनी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 19 नवम्बर 2016, 7:45 PM (IST)

कैथल । नोटबंदी की घोषणा के कारण कैथल शहर में तो एटीएम चन्द घंटो में ही खाली हो जाते है। शहर के पेहोवा चौक के निकट एचडीएफएसी बैंक की मुख्य शाखा के बाहर तो सारा दिन भारी भीड़ रहती है। कई बार तो घंटो लाइन में लगने के बाद कुछ हाथ नहीं लगता जिससे लोगों को काफी निराशा होती है। जब लाइनों में लगे लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने इस बैंक की कार्य प्रणाली पर कई सवालिया निशान लगाए। लोगो ने कहा कि हम सुबह से इस बैंक की लाइन में लगे है और दोपहर हो गई है लेकिन हमारी बारी नहीं आई।उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मचारी और बैंक के लोग सरेआम नोटों की गड़्डी बार बार बैंक के अंदर से ला कर बाहर अपने जानकारों को दे रहे है जोकि आम जनता के साथ पूरी तरह से अन्याय है। एक व्यक्ति ने कहा कि लाइन में घंटो इंतजार के बाद जब बैंक के अंदर जाने का मौका मिलता है तो बैंक के अंदर स्थिति और भी ज्यादा ख़राब थी । बैंक कर्मचारी जानबूझ आम जनता को छोटी छोटी कमिया निकल कर लोगो को एक काउंटर से दूसरे काउंटर पर भेज कर बिना वजह परेशाान कर रहे है।
यह भी पढ़े : रस्म की पाबंदी के बावजूद बैंक पहुंची दुल्हन, पर नहीं मिले ढाई लाख रुपए
यह भी पढ़े : अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS