नील वेगनर ने जमाया सैकडा, ये 13 भी कर चुके कमाल

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 19 नवम्बर 2016, 4:59 PM (IST)

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नील वेगनर ने टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। करिअर का 26वां टेस्ट खेल रहे 30 वर्षीय वेगनर के खाते में 101 विकेट हो गए हैं। उनका औसत 29.38 और इकोनोमी रेट 3.20 है।

वेगनर की पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 41/6 विकेट रही। उन्होंने चार बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। वेगनर न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में 13वें स्थान पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के 14 गेंदबाज टेस्ट में 100 या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं।

अब हम नजर डालेंगे टेस्ट में न्यूजीलैंड के टॉप-9 और गेंदबाजों का प्रदर्शन :-

यह भी पढ़े : ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने
यह भी पढ़े : इस रिकॉर्ड में सिर्फ इनसे पीछे हैं विराट कोहली

सर रिचर्ड हैडली

करिअर : 1973 से 1990
टेस्ट : 86
विकेट : 431
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 52/9 विकेट
औसत : 22.29
इकोनोमी : 2.63
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 36 बार



यह भी पढ़े : आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....
यह भी पढ़े : इस अनचाहे रिकॉर्ड में 10वें स्थान पर आए अश्विन

डेनियल वेटोरी

करिअर : 1997 से 2014
टेस्ट : 112
विकेट : 361
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 87/7 विकेट
औसत : 34.15
इकोनोमी : 2.58
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 20 बार



यह भी पढ़े : ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने
यह भी पढ़े : चेतेश्वर पुजारा ने ऐसे की इन दो दिग्गजों की बराबरी

क्रिस मार्टिन

करिअर : 2000 से 2013
टेस्ट : 71
विकेट : 233
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 26/6 विकेट
औसत : 33.81
इकोनोमी : 3.37
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 10 बार



यह भी पढ़े : इस रिकॉर्ड में सिर्फ इनसे पीछे हैं विराट कोहली
यह भी पढ़े : आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

क्रिस केन्र्स

करिअर : 1989 से 2004
टेस्ट : 62
विकेट : 218
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 27/7 विकेट
औसत : 29.40
इकोनोमी : 3.28
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 13 बार



यह भी पढ़े : इस रिकॉर्ड में सिर्फ इनसे पीछे हैं विराट कोहली
यह भी पढ़े : ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

टिम साउदी

करिअर : 2008 से जारी
टेस्ट : 53
विकेट : 180
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 64/7 विकेट
औसत : 32.43
इकोनोमी : 3.02
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 4 बार



यह भी पढ़े : ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने
यह भी पढ़े : इस अनचाहे रिकॉर्ड में 10वें स्थान पर आए अश्विन

ट्रेंट बोल्ट

करिअर : 2011 से जारी
टेस्ट : 47
विकेट : 173
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 40/6 विकेट
औसत : 29.04
इकोनोमी : 2.95
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 5 बार



यह भी पढ़े : चेतेश्वर पुजारा ने ऐसे की इन दो दिग्गजों की बराबरी
यह भी पढ़े : विराट कोहली के 2000 रन पूरे, ये हैं शीर्ष 10 बल्लेबाज

डेनी मोरिसन

करिअर : 1987 से 1997
टेस्ट : 48
विकेट : 160
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 89/7 विकेट
औसत : 34.68
इकोनोमी : 3.30
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 10 बार



यह भी पढ़े : जानें, सचिन ने एडम गिलक्रिस्ट को कैसे चौंकाया
यह भी पढ़े : आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

लांस केन्र्स

करिअर : 1974 से 1985
टेस्ट : 43
विकेट : 130
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 74/7 विकेट
औसत : 32.92
इकोनोमी : 2.41
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 6 बार



यह भी पढ़े : इस रिकॉर्ड में सिर्फ इनसे पीछे हैं विराट कोहली
यह भी पढ़े : चेतेश्वर पुजारा ने ऐसे की इन दो दिग्गजों की बराबरी

इवान चेटफील्ड

करिअर : 1975 से 1989
टेस्ट : 43
विकेट : 123
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 73/6 विकेट
औसत : 32.17
इकोनोमी : 2.29
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 3 बार

नोट : न्यूजीलैंड के गेंदबाज रिचर्ड कोलिंजे (116 विकेट), ब्रूस टेलर (111), जॉन ब्रेसवैल (102) और डिक मोट्ज (100) भी इस एलीट क्लब में शामिल हैं।
यह भी पढ़े : ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम
यह भी पढ़े : इस अनचाहे रिकॉर्ड में 10वें स्थान पर आए अश्विन