प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में हमने गाड़ दिए झंडे: देवनानी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 19 नवम्बर 2016, 10:41 AM (IST)

जोधपुर। निजी कार्यक्रम में भाग लेने जोधपुर आए प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि देश में राजस्थान ही पहला राज्य हैै, जहां एक साथ एक लाख शिक्षकों को पदोन्नति देने का रिकॉर्ड बनने जा रहा है। अक्सर अध्यापकों के सामने आने से कतराने वाले देवनानी इस बार जोधपुर प्रवास पर खुद की पीठ थपथपा ही गए। देवनानी ने कहा कि इससे प्रदेश में शिक्षकों की कमी 51 प्रतिशत से घटकर 25 प्रतिशत रह गई हैै। आगामी दिसम्बर माह तक यह कमी 11 प्रतिशत ही रह जाएगी। देवनानी ने कहा कि उनकी सरकार ने बेहद संजीदगी के साथ बदलाव किए हैं। लोग इस बारे में चाहे कुछ भी कहें। उन्होंने बताया कि सरकार ने कुछ समय पहले थर्ड ग्रेड के 10700 शिक्षकों को सेकण्ड ग्रेड में पदोन्नति दी हैै। आगामी 23 से 28 नवम्बर तक काउंसलिग के जरिए पोस्टिंग देंगे। इससे राजस्थान में सेकण्ड ग्रेड टीचर्स की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में अब तक 94 हजार शिक्षकों को पदोन्नति दी गई और आगामी दिनों में 6 हजार और शिक्षकों की पदोन्नति होने से राजस्थान एक लाख शिक्षकों को प्रमोशन देने वाला राज्य बन जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले कभी किसी भी सरकार ने इतनी बड़ी संख्या में प्रमोशन नहीं किए।