मरने के बाद दोबारा जिंदा होगी यह लडकी! जानिए कैसे

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 19 नवम्बर 2016, 10:32 AM (IST)

लंदन। ब्रिटेन की रहने वाली एक लडकी मरने के बाद दोबारा जिंदा होगी। कैंसर से पीडित 14 वर्षीय लडकी ने कोर्ट के सामने अपनी अंतिम इच्छा जाहिर की। उसने जज से कहा कि वह मरने के बाद फिर से जीना चाहती है। कोर्ट ने लडकी की अपील पर अपनी मुहर भी लगा दी। पूरी दुनिया में यह अपनी तरह का पहला मामला है। मरने से पहले लडकी ने कोर्ट को बताया कि उसके शरीर को दफनाया ना जाए बल्कि उसके शव को बर्फ की तरह जमा दिया जाए। लडकी चाहती थी उसके शरीर को क्रायोप्रिजर्वेशन तकनीक के इस्तेमाल से सुरक्षित रखा जाए। लडकी ने कहा कि उसे उम्मीद है कि शायद एक दिन जब उसके कैंसर का इलाज हो जाएगा, तब वह एक सामान्य जीवन जी सकेगी।

इस लडकी की हाल ही में मौत हुई है। मरने से पहले उसने ब्रिटेन के एक एक जज को लिखी। चि_ी में उसने कहा लिखा कि मैं जीना चाहती हूं और लंबे समय तक जीना चाहती हूं। मुझे उम्मीद है कि शायद भविष्य में एक दिन डॉक्टर्स को मेरे कैंसर का इलाज मिल जाएगा। उस दिन वे मुझे जगा सकते हैं, ताकि मैं फिर से जिंदा हो सकूं। कोर्ट द्वारा उसकी इच्छा मानने की मंजूरी मिलने के बाद अब उसके शरीर को अमेरिका ले जाया गया और वहां उसके शरीर को संरक्षित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।



यह भी पढ़े : ये है 1700 किलो का सुल्तान, कीमत 21 करोड़
यह भी पढ़े : इस मंदिर में सोने से गर्भवती हो जाती है महिलाएं!

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

क्या है क्रायोनिक्स तकनीक:
क्रायोनिक्स एक ऐसी तकनीक है जिसमें लाइलाज बीमारियों से मरने वाले लोगों के शव को डीप-फ्रीज कर दिया जाता है। इसमें उम्मीद होती है कि शायद भविष्य में जब उनकी बीमारी का इलाज खोज लिया जाएगा, तो वे फिर से जिंदा हो सकेंगे। यह प्रक्रिया इंसान की मौत होने के 2 मिनट से लेकर अधिकतम 15 मिनट के भीतर शुरू कर दी जाती है।



यह भी पढ़े : इस मंदिर में सोने से गर्भवती हो जाती है महिलाएं!
यह भी पढ़े : ऐसा करने से अगले जन्म में मिलता है भरा-पूरा परिवार

शरीर में खून के थक्के बनने के रोकने के लिए लाश के अंदर विशेष रसायन भरे जाते हैं। इन रसायनों को सूखी बर्फ में पैक किया जाता है। अंगों को भी रसायनों के जरिए सुरक्षित रखा जाता है। रसायनों के कारण अंगों के अंदर क्रिस्टल नहीं बन पाते। शव को एक कंटेनर में रखकर लिक्विड नाइट्रोजन के टैंक में भर दिया जाता है।
यह भी पढ़े : इस मंदिर में प्रवेश करने से डरते है लोग, जानें क्यों!
यह भी पढ़े : उम्र 92 वर्ष, 107 पत्नियां, 185 बच्चे लेकिन एक और शादी....