‘हड़बड़ाहट में लिया गया है निर्णय है नोटबंदी’

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 18 नवम्बर 2016, 10:33 AM (IST)

अमृतसर। बैंकों के बाहर लंबी लंबी लाईनों में लगे लोगों को खाने पीने का सामान मुहैया करवाने की पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान कैप्टन अमरेंद्र सिंह की ओर से शुरु की गई मुहिम के तहत हलका उत्तरी के इंचार्ज व सीनियर कांग्रेसी नेता कर्मजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में इस मुहिम को और आगे बढ़ाया गया। रिंटू ने हलके के अधीन आते विभिन्न बैंकों का दौरा किया और लोगों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से नोटबंदी का जो फैसला किया गया है, वह मूर्खतापूर्ण फैसला है। इस फैसले से 125 करोड़ जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। इसमें व्यापारी, छोटे दुकानदार, किसान, मजदूर बहुत बुरी तरह से पिस रहे है। अब सरकार ने 4500 की लिमिट को 2000 किए जाने का निर्देश जारी किया है, जोकि पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि यह फैसला सिर्फ आम लोगों के लिए ही है, जबकि भाजपा नेताओं ने अपना काला धन पहले ही ठिकाने लगा दिया है। इसकी ताजा मिसाल है बीजेपी लॉ एंड लीगल अफेयर आर्डर विभाग के पंजाब के स्टेट को कन्वीनर एडवोकेट संजीव कंबोज। पीएम मोदी ने आठ नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का आपना नादिरशाही फरमान जारी किया था, जबकि उक्त नेता संजीव कंबोज ने तो 2000 वाले नोटो की गड्डी पकड़ कर तस्वीर छह नवंबर को ही ऑफिशियल पेज पर अपलोड कर दी। साथ ही ट्विट भी कर दिया था। यह एक बड़ी जांच का विषय है।


यह भी पढ़े : EXCLUSIVE: रामगोपाल की वापसी ने लगा दी खास खबर की खबर पर मुहर
यह भी पढ़े : टैक्सी ड्राइवर के अकाउंट में जमा हुए 62 लाख,फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर