ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 16 नवम्बर 2016, 6:02 PM (IST)

मोगा । विदेश के नाम पर लोग ठगी के शिकार हो रहे है । ऐसा ही मामला है निवासी पंजगराई कलां जिला फरीदकोट के रहने वाले मनजिंदर सिंह का है । जिसने एक अख़बार में विदेश भेजने के नाम का विज्ञापन देखा और यह विज्ञापन सेवन सीस कंपनी का था । जब मनजिंदर ने इनके ऑफिस में आकर संपर्क किया तो इन्होंने बताया की हमारे पास 6 बैंड वाली लड़की है और आपकी पेपर मैरिज करके ऑस्ट्रेलिया भेज देंगे और सारा खर्चा आपको उठाना पड़ेगा । मनजिंदर सिंह इनकी बातों में आ गया और इनको तक़रीबन 15 लाख रूपए दे बैठा । वहीं यह लोग ऑफिस छोड़कर फरार हो गए जिसके बाद मनजिंदर ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी । जांच के बाद इस कंपनी के तीन लोगों पर जिनमे तजिंदर सिंह, संदीप वर्मा और नूरदीप कौर शामिल है इन सब पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया और पुलिस द्वारा इनकी गिरफ्तारी करनी अभी बाकी है ।

यह भी पढ़े : खास खबर की खास पड़ताल, मतदाता पुनरीक्षण अभियान की हकीकत

यह भी पढ़े : नशे में चूर रईसज़ादों ने ये क्या कर दिया, देखिए तस्वीरें...