हरियाणा को उसके हिस्से का पानी मिले-सैनी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 16 नवम्बर 2016, 5:02 PM (IST)

सिरसा। सतलुज यमुना लिंक के फैसले के बाद से हरियाणा में सियासी बयानबाजी तेज हो रही है। इस बीच अब भाजपा के सांसद राजकुमार सैनी का बयान आया है, सैनी ने कहा की केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर कड़ा संज्ञान लेते हुए हरियाणा को उनके हिस्से का पानी देना चाहिए। सैनी बुधवार को सिरसा में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। सैनी ने कहा की इस मामले में देरी होने के चलते कही जाट आरक्षण आंदोलन जैसा तांडव खड़ा न हो जाये इसके लिए केंद्र सरकार को दोनों सरकारों में सुलह करवानी चाहिए। वही पंजाब द्वारा हरियाणा पंजाब और राजस्थान से पानी के पैसे मांगने को सैनी ने असवैधानिक कहा।



यह भी पढ़े :नशे में चूर रईसज़ादों ने ये क्या कर दिया, देखिए तस्वीरें...

यह भी पढ़े :मुलायम के जन्मदिन पर अखिलेश देंगे ये उपहार