सरसों का तेल चमत्कारी लाभ

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 20 सितम्बर 2017, 1:10 PM (IST)

बरसों से सरसों के तेल का इस्तेमाल रसोई में प्रमुख रहा है। एक रिसर्च के अनुसार सरसों के तेल में म्यूफा और प्यूफा की अच्छी मात्रा पाई जाती है। इसमें ओमेगा 6 और आमेगा 3 सही अनुपात में मौजूद होता है। लेकिन तेल का अधिक इस्तेमाल सेहत के लिए ठीक नहीं है, इसे रोज 2.5 चम्मच सेज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिय।
सरसों के तेल की मदद से खाने का स्वाद स्वादिष्ट हो जाता है। फिर चाहे आप एक पंच सितारा होटल में खाए या फिर सडक के किनारे दोनों ही जगत खाने में सरसों का तेल डला रहता है। जो कि खाने के स्वाद को और बढा देता है। लेकिन यह गहरा पीला रंग का तेल केवल खाने के लिए नहीं, बल्कि शरीर मसाज, बालों, त्वचा से जुडी अनेक परेशानियों का समाधान करती है। इसके अलावा यह त्वचा मेें होने वाले किसी संक्रमण शरीर के विषाक्त पदार्थो और रेशेज से लडने में मदद करता है। इस तेल में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा में होने वाले रेशेज और त्वचा की रंगत को हल्का करने में मदद करता है।


यह भी पढ़े :क्या आप जानते हैं नारियल तेल के चमत्कारी लाभ को

यह भी पढ़े :खट्टी इमली के इतने लाभ जानकर चौंक जाएंगे आप

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सरसों के तेल बारीक पिसा नमक मिलाकर कुछ समय तक लगातार मंजन करने से दांत दर्द, पायरिया आदि रोगों में फायदा होता है। जुकाम होने पर गर्म सरसारें के तेल की छाती, पीठ पर मालिश करने तथा नाक के चारों और लगाने से लाभ होता है।

यह भी पढ़े :विटामिन डी के चमत्कारी लाभ

यह भी पढ़े :जानिए कैसे बढाएं याददाश्त

सौंदर्यवर्धक उपयोग दूध में सरसों को गलने तक उबाल लें, फिर उसमें गुलाबजल मिलाकर नियमित रूप से चेहरे पर उबटन करने से रंग निखरेगा। सरसों को हल्हा भून, पीसकर रख लें।


यह भी पढ़े :घबराएं नहीं: आसानी से मुंह की दुर्गंध से पाएं छुटकारा

यह भी पढ़े :अमीर बनना चाहते हैं तो अपनाएं ये 8 अच्छी आदतें

बेसन, हल्दी जरा सा पीसा कपूर व सरसों का तेल डालकर, दही या पानी के साथ घोल बना लें। इस उबटन से रंग साफ होगा तथा त्वचा में चमक आती है।

यह भी पढ़े :काली कलौंजी के चमत्कारी लाभ

यह भी पढ़े :पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो

कानों में सरसों का तेल डालने से कान दर्द, बहरापन आदि कान के रोग मिटते हैं।

यह भी पढ़े :पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो

यह भी पढ़े :चुकंदर के चमत्कारी लाभ जानकर हैरान हो जाएंगे आप

इससे कान का मैल फूलकर बाहर निकल आता है। कान में दर्द हो या कीडा घुस गया हो तो सरसों के तेल में 3-4 कलियों लहसुन की डाल कर गर्म करके गुनगुना रहने पर 1-2 बंूद कान में डालें। कीडा मरकर तेल के साथ बाहर आ जाएगा।

यह भी पढ़े :जानिए कैसे बढाएं याददाश्त

यह भी पढ़े :अगर वाइफ को करना हो इम्प्रेस