सरकार के खिलाफ जयपुर कूच सात दिसंबर को: बेनीवाल

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 16 नवम्बर 2016, 11:12 AM (IST)

झुंझुनूं। विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि प्रदेश में हर तरफ अराजकता का माहौल है। किसान से लेकर युवा वर्ग तक इस सरकार से परेशान है। विपक्ष भी अपनी भूमिका ठीक ढंग से नहीं निभा रहा है। सरकार के खिलाफ आगामी सात दिसंबर को मारवाड़ से जयपुर कूच किया जाएगा। जिसके माध्यम से प्रदेश में परिवर्तन लाने की अपील की जाएगी। चौधरी अस्पताल में पत्रकारों से चर्चा में विधायक बेनीवाल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि जयपुर में अब तक की सबसे बड़ी सभा होगी। इसमें करीब पांच लाख युवा और किसान भाग लेंगे। प्रदेशभर से इस सभा में लोग आएंगे। लेकिन अधिक संख्या मारवाड़ इलाके के लोगों की होगी। आनंदपाल के मुद्दे पर बोलते हुए बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों को खुला छोडऩे से अराजकता का माहौल है। अपराधियों के साथ में सरकार के मंत्रियों और विधायकों के फोटो मीडिया में आ रहे हैं, इससे लोगों में भय बना हुआ है। बेनीवाल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जेल के मच्छरों से डरने वाले लोग प्रदेश का नेतृत्व नहीं कर सकते हैं। बेनीवाल ने जयपुर रैली के लिए गुढ़ागौडज़ी में भी कार्यकर्ताओं की बैठक ली और शेखावाटी के लोगों से भी परिर्वतन को लेकर जयपुर कूच में शामिल होने की अपील की। इस दौरान बेनीवाल के साथ महाराजा कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष चौधरी, पंकज धनखड़ आदि भी थे।


यह भी पढ़े :मोदी की तारीफ करता एक प्रशंसक ऐसा भी

यह भी पढ़े :टैक्सी ड्राइवर के अकाउंट में जमा हुए 62 लाख,फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर