नेपाल ने नोटबंदी के बाद भारत से मांगी मदद

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 16 नवम्बर 2016, 10:20 AM (IST)

भारत में नोटबंदी से पड़ोसी देश नेपाल की भी परेशानियां बढ़ गई हैं। समस्या से निपटने के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने पीएम मोदी को फोन कर मदद मांगी है। प्रचंड ने पीएम मोदी से आग्रह किया है कि वह नेपाली लोगों के पास पड़े पुराने भारतीय नोटों को नए नोट में बदलने के लिए प्रबंध करें। पीएम मोदी के साथ फोन पर पांच मिनट की बातचीत के दौरान प्रचंड ने उनसे कहा कि नेपाल के लोगों के पास 500 और 1000 रुपये के पुराने भारतीय नोटों का भंडार है। नेपाल के हजारों लोग भारत में दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करते हैं, बहुत लोग इलाज के लिए भारत जाते हैं और रोजमर्रा की जरूरत की चीजों को खरीदने के लिए भारतीय बाजारों पर निर्भर करते हैं। ऐसे में उनके पास बहुत भड़ी मात्रा में भारतीय नोट पड़े हैं जो अब बंद हो चुके हैं।

यह भी पढ़े :नशे में चूर रईसज़ादों ने ये क्या कर दिया, देखिए तस्वीरें...

यह भी पढ़े :मोदी की तारीफ करता एक प्रशंसक ऐसा भी

इतना ही नहीं श्रद्धालु के तौर पर भारत का दौरा करने वाले और सीमा पार व्यापार में लगे हुए लोगों के पास बड़ी मात्रा में चलन से बाहर हो चुके भारतीय नोट हैं। प्रचंड की निजी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया, `इसको देखते हुए भारत को ऐसे इंतजाम करने चाहिए ताकि नेपाली लोग नेपाल में भारतीय नोट बदल सकें।` जवाब में मोदी ने कहा कि वह इस मुद्दे का तत्काल समाधान करेंगे और वित्त मंत्री से कहेंगे कि वह अपने नेपाली समकक्ष के साथ बातचीत करें।

यह भी पढ़े :मोदी की तारीफ करता एक प्रशंसक ऐसा भी

यह भी पढ़े :खास खबर की खास पड़ताल, मतदाता पुनरीक्षण अभियान की हकीकत