इस अनचाहे रिकॉर्ड में 10वें स्थान पर आए अश्विन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 15 नवम्बर 2016, 5:13 PM (IST)

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में हुए पांच मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का जादू नहीं चला और मुकाबला ड्रा हो गया। पिछले काफी समय टीम इंडिया को जिताने में खास भूमिका निभाने वाले अश्विन ने टेस्ट में 69.3 ओवर में सात मेडन डालते हुए 230 रन देकर सिर्फ तीन विकेट लिए।

अश्विन का पहली पारी में विश्लेषण 46-3-167-2 और दूसरी पारी में 23.3-4-63-1 रहा। भारतीय धरती पर किसी टेस्ट में भारत की ओर से यह 10वीं सबसे खराब गेंदबाजी है। ओवरऑल देखें तो भारत में सबसे ज्यादा धुनाई ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर जेसन क्रेजा की हुई थी। क्रेजा ने 6 नवंबर 2008 से नागपुर में शुरू हुए टेस्ट में 74.5 ओवर में 358 रन ठुकवाए थे। हालांकि वे 12 विकेट लेने में सफल रहे थे।

आईए अब देखें भारत में किसी टेस्ट में भारतीयों गेंदबाजों के 9 और सबसे बुरे प्रदर्शन :-


यह भी पढ़े :इस मामले में तीसरे नंबर पर आए विजय-पुजारा

यह भी पढ़े :एंडरसन की नजर नं.1 पोजिशन पर, ये हैं टॉप-10

हरभजन सिंह (दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर)

टेस्ट कब से शुरू : 26 मार्च 2008
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
गेंदबाजी विश्लेषण : 78.5-5-265-8
औसत : 33.12
इकोनोमी : 3.36
नतीजा : ड्रा




यह भी पढ़े :अश्विन 5वें स्थान पर, टॉप-10 में 9 भारतीय

यह भी पढ़े :आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

साडु शिंदे (दाएं हाथ के लेग स्पिनर)

टेस्ट कब से शुरू : 2 नवंबर 1951
कहां : दिल्ली
विरुद्ध : इंग्लैंड
गेंदबाजी विश्लेषण : 108.3-35-253-8
औसत : 31.62
इकोनोमी : 2.33
नतीजा : ड्रा




यह भी पढ़े :एंडरसन की नजर नं.1 पोजिशन पर, ये हैं टॉप-10

यह भी पढ़े :रूट, मोईन, स्टोक्स की तिकडी आई टॉप-10 में

अनिल कुंबले (दाएं हाथ के लेग स्पिनर)

टेस्ट कब से शुरू : 24 मार्च 2005
कहां : बेंगलुरू
विरुद्ध : पाकिस्तान
गेंदबाजी विश्लेषण : 67-9-247-1
औसत : 247
इकोनोमी : 3.68
नतीजा : पाकिस्तान 168 रन से जीता




यह भी पढ़े :इस रिकॉर्ड में सिर्फ इनसे पीछे हैं विराट कोहली

यह भी पढ़े :ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

सुभाष गुप्ते (दाएं हाथ के लेग स्पिनर)

टेस्ट कब से शुरू : 21 जनवरी 1959
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
गेंदबाजी विश्लेषण : 88-21-244-5
औसत : 48.80
इकोनोमी : 2.77
नतीजा : वेस्टइंडीज 295 रन से जीता




यह भी पढ़े :मार्श के आउट होने पर ऐसे बरसे ये 3 कंगारू दिग्गज

यह भी पढ़े :आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

अनिल कुंबले (दाएं हाथ के लेग स्पिनर)

टेस्ट कब से शुरू : 8 मार्च 2005
कहां : मोहाली
विरुद्ध : पाकिस्तान
गेंदबाजी विश्लेषण : 76-22-236-6
औसत : 39.33
इकोनोमी : 3.10
नतीजा : ड्रा




यह भी पढ़े :मार्श के आउट होने पर ऐसे बरसे ये 3 कंगारू दिग्गज

यह भी पढ़े :अश्विन 5वें स्थान पर, टॉप-10 में 9 भारतीय

भागवत चंद्रशेखर (दाएं हाथ के लेग स्पिनर)

टेस्ट कब से शुरू : 13 दिसंबर 1966
कहां : मुंबई
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
गेंदबाजी विश्लेषण : 92.5-24-235-11
औसत : 21.36
इकोनोमी : 2.53
नतीजा : वेस्टइंडीज 6 विकेट से जीता




यह भी पढ़े :इस रिकॉर्ड में सिर्फ इनसे पीछे हैं विराट कोहली

यह भी पढ़े :रूट, मोईन, स्टोक्स की तिकडी आई टॉप-10 में

अनिल कुंबले (दाएं हाथ के लेग स्पिनर)

टेस्ट कब से शुरू : 11 दिसंबर 2001
कहां : अहमदाबाद
विरुद्ध : इंग्लैंड
गेंदबाजी विश्लेषण : 89-18-233-10
औसत : 23.30
इकोनोमी : 2.61
नतीजा : ड्रा




यह भी पढ़े :ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

यह भी पढ़े :मार्श के आउट होने पर ऐसे बरसे ये 3 कंगारू दिग्गज

करसन घावरी (बाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

टेस्ट कब से शुरू : 23 जनवरी 1975
कहां : मुंबई
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
गेंदबाजी विश्लेषण : 52-9-232-6
औसत : 38.65
इकोनोमी : 4.46
नतीजा : वेस्टइंडीज 201 रन से जीता




यह भी पढ़े :आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

यह भी पढ़े :मार्श के आउट होने पर ऐसे बरसे ये 3 कंगारू दिग्गज

दिलीप दोशी (बाएं हाथ के स्पिनर)

टेस्ट कब से शुरू : 17 सितंबर 1982
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : श्रीलंका
गेंदबाजी विश्लेषण : 68-12-232-8
औसत : 29.00
इकोनोमी : 3.41
नतीजा : ड्रा

यह भी पढ़े :इस रिकॉर्ड में सिर्फ इनसे पीछे हैं विराट कोहली

यह भी पढ़े :एंडरसन की नजर नं.1 पोजिशन पर, ये हैं टॉप-10