सुप्रीम कोर्ट से क्यों आ रही है टीम... पढ़ें पूरा मामला

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 15 नवम्बर 2016, 11:56 AM (IST)

इलाहाबाद : सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित टीम स्कूलों की जांच करेगी और उसका यह दौर 24 व 25 नवंबर को होगा । टीम द्वारा स्कूल में भौतिक संसाधनों की उपलब्धता की पड़ताल होगी । तो स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय का जमीनी हाल भी जानेगी। बच्चों को मिड डे मील के तहत किस तरह का भोजन परोसा जा रहा है और कितने बच्चे विद्यालय आ रहे हैं इसका भी सच देखेगी । सूबे के परिषदीय विद्यालयों की गिरती साख से परेशान और इन विद्यालयों को फिर से ट्रैक पर लौटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक जांच टीम का गठन किया हैं । यह टीम इलाहाबाद के परिषदीय स्कूलों के भौतिक संसाधनों की जांच 24 व 25 नवंबर को करेगा।

यह भी पढ़े :विश्व की सबसे लंबी पेंटिंग की देखें तस्वीरें

यह भी पढ़े :गंगा में मिले फाड़कर फेंके हुए हजार रुपये के नोट

ब्लॉक सूची के अनुसार टीम दौरा करेगी । जांच टीम के आने की सूचना पर बेसिक शिक्षा विभाग ने बीएसए से लेकर प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को सारी व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश जारी कर दिया है । इलाहाबाद में 20 ब्लाक हैं और उम्मीद है कि टीम सभी ब्लॉकों में पहुंचेगी । विभाग ने स्कूलों में शौचालय, मिड डे मील रजिस्टर, बच्चों की उपस्थिति रजिस्टर, शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थित दर्ज कराने के निर्देश भी दिये हैं। जारी किये गये सर्कुलर के अनुसार जांच टीम यह देखेगी कि पठन-पाठन के साथ ही स्कूल में शौचालय बना है कि नहीं। यदि बना है तो शौचालय साफ है कि नहीं। साथ ही विद्यार्थियों को मिलने वाली निश्शुल्क सुविधा की पड़ताल करेगी।

यह भी पढ़े :गंगा में मिले फाड़कर फेंके हुए हजार रुपये के नोट

यह भी पढ़े :बाबुओं के घर से करोड़ों निकले, एक ही विकल्प था, काले धन को कागज कर दूं: PM मोदी