मुलायम के जन्मदिन पर अखिलेश देंगे ये उपहार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 15 नवम्बर 2016, 11:38 AM (IST)

आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट की ड्रीम पूरी होने जा रही है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का 21 नवंबर को शुभारंभ होने जा रहा है। इसी दिन सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन भी है। अखिलेश यादव ने रिकॉर्ड समय में यह प्रोजेक्ट पूरा कर अपने पिता मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन पर उपहार देने की तैयारी कर ली है। एक्सप्रेस वे पर इंडियन एयर फोर्स के 8 फाइटर जेट्स भी उतरेंगे। देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी एक्सप्रेस-वे पर एक साथ 8 फाइटर जेट लैंड और टेक ऑफ करेंगे।

यह भी पढ़े :विश्व की सबसे लंबी पेंटिंग की देखें तस्वीरें

यह भी पढ़े :गंगा में मिले फाड़कर फेंके हुए हजार रुपये के नोट

यूपी एक्‍सप्रेस वे इंडस्‍ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ नवनीत सहगल ने बताया है कि ऐसा देश में पहली बार होने जा रहा है, जब किसी एक्‍सप्रेसवे पर 8 फाइटर जेट्स एक साथ लैंड और टेक ऑफ करेंगे। सुखोई-30 और मिराज-2000 इन फाइटर जेट्स में शामिल हैं। इनॉगरेशन की तैयारियां कर ली गई हैं। एयरफोर्स भी उतनी ही एक्‍साइटेड हैं, जितने हम। गौरतलब है कि 302 किमी लंबा आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस-वे अखिलेश का ड्रीम प्रोजेक्‍ट है। इसे 22 महीने में पूरा किया गया। 13 हजार 200 करोड़ रूपये खर्च हुए।


यह भी पढ़े :विश्व की सबसे लंबी पेंटिंग की देखें तस्वीरें

यह भी पढ़े :बाबुओं के घर से करोड़ों निकले, एक ही विकल्प था, काले धन को कागज कर दूं: PM मोदी