दूसरा टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया अब भी 120 रन पीछे

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 14 नवम्बर 2016, 5:27 PM (IST)

होबार्ट। ऑस्ट्रेलिया ने बेलेरिवे ओवल मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 121 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक उस्मान ख्वाजा 56 और कप्तान स्टीवन स्मिथ 18 रन बानकर क्रीज पर डटे हुए हैं। वह अभी भी दक्षिण अफ्रीका से 120 रन पीछे है।

मेहमानों को पहली पारी में 326 रनों पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जोए बन्र्स पारी की चौथी गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। ऑस्टेलिया का खाता खुलना भी अभी बाकी था। इसके बाद ख्वाजा ने अपने जैसे ही बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वार्नर (45) के साथ मिलकर टीम को संभाला और स्कोर 79 तक पहुंचाया। वार्नर इसी स्कोर पर बोल्ड हो गए। दोनों विकेट काइल अबॉट ने लिए।



यह भी पढ़े :रूट, मोईन, स्टोक्स की तिकडी आई टॉप-10 में

यह भी पढ़े :ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

इसके बाद स्मिथ और ख्वाजा ने दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों के बीच 42 रनों की साझेदारी हो चुकी है। तीन मैच की सीरीज का पहला टेस्ट गंवा चुका ऑस्ट्रेलिया उम्मीद करेगा कि ये दोनों बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका की बढ़त खत्म कर दे। इससे पहले बारिश के कारण दूसरे दिन एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी थी।



यह भी पढ़े :रूट, मोईन, स्टोक्स की तिकडी आई टॉप-10 में

यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

आज तीसरे दिन 171 रनों पर पांच विकेट से आगे खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका के लिए बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (104) और टेम्बा बावुमा (74) ने छठे विकेट के लिए 144 रन जोड़ते हुए टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। डी कॉक ने 143 गेंदों में 17 चौके लगाए। यह कॉक का लगातार पांचवां 50 से अधिक का स्कोर था। निचले क्रम में वर्नोन फिलेंडर ने 32 रनों का विशेष योगदान दिया। मेहमानों को जल्दी पवेलियन लौटाने में जोश हैजलवुड का विशेष योगदान रहा। उन्होंने छह विकेट लिए। वहीं मिशेल स्टार्क को तीन और जोए मेनी को एक विकेट मिला।

(IANS)


यह भी पढ़े :आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

यह भी पढ़े :एंडरसन की नजर नं.1 पोजिशन पर, ये हैं टॉप-10