यह खास आंकडा छूने वाले चौथे बल्लेबाज बने कुक

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 14 नवम्बर 2016, 4:52 PM (IST)

नई दिल्ली। इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टर कुक ने भारत के खिलाफ राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पांच मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में शानदार शतक जमाया। 31 वर्षीय बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज कुक ने दूसरी पारी में 243 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों की मदद से 130 रन की पारी खेली।

कुक ने इस पारी के दौरान भारत की धरती पर टेस्ट में 1000 रन पूरे कर लिए। उनसे पहले तीन और विदेशी बल्लेबाज यह खास उपलब्धि अपने नाम के आगे जोड़ चुके हैं। कुक के अब भारत में 9 टेस्ट में 63.56 के औसत से 1017 रन हो गए हैं। इसमें तीन अर्धशतक और पांच शतक शुमार हैं और 190 रन टॉप स्कोर है।

अब हम देखेंगे भारत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 9 और विदेशी बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-


यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

यह भी पढ़े :आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

क्लाइव लॉयड (वेस्टइंडीज)

टेस्ट : 14
रन : 1359
औसत : 75.50
अर्धशतक : 5
शतक : 4
टॉप स्कोर : नाबाद 242 रन




यह भी पढ़े :रूट, मोईन, स्टोक्स की तिकडी आई टॉप-10 में

यह भी पढ़े :अश्विन 5वें स्थान पर, टॉप-10 में 9 भारतीय

गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज)

टेस्ट : 14
रन : 1042
औसत : 45.30
अर्धशतक : 4
शतक : 3
टॉप स्कोर : 194 रन




यह भी पढ़े :एंडरसन की नजर नं.1 पोजिशन पर, ये हैं टॉप-10

यह भी पढ़े :इस मामले में तीसरे नंबर पर आए विजय-पुजारा

मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट : 11
रन : 1027
औसत : 51.35
अर्धशतक : 5
शतक : 2
टॉप स्कोर : 203 रन




यह भी पढ़े :इस मामले में तीसरे नंबर पर आए विजय-पुजारा

यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

एल्विन कालीचरण (वेस्टइंडीज)

टेस्ट : 11
रन : 992
औसत : 58.35
अर्धशतक : 6
शतक : 2
टॉप स्कोर : 187 रन




यह भी पढ़े :आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

यह भी पढ़े :रूट, मोईन, स्टोक्स की तिकडी आई टॉप-10 में

माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट : 13
रन : 972
औसत : 40.50
अर्धशतक : 4
शतक : 3
टॉप स्कोर : 151 रन




यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

यह भी पढ़े :एंडरसन की नजर नं.1 पोजिशन पर, ये हैं टॉप-10

विव रिचड्र्स (वेस्टइंडीज)

टेस्ट : 15
रन : 954
औसत : 45.42
अर्धशतक : 4
शतक : 3
टॉप स्कोर : नाबाद 192 रन




यह भी पढ़े :एंडरसन की नजर नं.1 पोजिशन पर, ये हैं टॉप-10

यह भी पढ़े :इस मामले में तीसरे नंबर पर आए विजय-पुजारा

जावेद मियांदाद (पाकिस्तान)

टेस्ट : 13
रन : 948
औसत : 49.89
अर्धशतक : 11
शतक : 0
टॉप स्कोर : 99 रन




यह भी पढ़े :अश्विन 5वें स्थान पर, टॉप-10 में 9 भारतीय

यह भी पढ़े :इस मामले में तीसरे नंबर पर आए विजय-पुजारा

हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका)

टेस्ट : 10
रन : 941
औसत : 62.73
अर्धशतक : 2
शतक : 4
टॉप स्कोर : नाबाद 253 रन




यह भी पढ़े :एंडरसन की नजर नं.1 पोजिशन पर, ये हैं टॉप-10

यह भी पढ़े :अश्विन 5वें स्थान पर, टॉप-10 में 9 भारतीय

गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज)

टेस्ट : 8
रन : 899
औसत : 99.88
अर्धशतक : 5
शतक : 3
टॉप स्कोर : 198 रन

यह भी पढ़े :आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

यह भी पढ़े :इस मामले में तीसरे नंबर पर आए विजय-पुजारा