क्या आप जानते हैं? सांप भी करते हैं सुसाइड

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 12 सितम्बर 2017, 1:33 PM (IST)

आपने सुसाइड की खबरें तो कई बार सुनी होगी। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि जानवर सुसाइड करते हैं। जानवर सुसाइड (आत्म हत्या) करते है या नहीं ये यह एक शोध का विषय है। लेकिन आपको बता दें कि हाल ही में खबर आई है कि सांप भी सुसाइड करते हैं। जी हां यह बात सच है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में जहरीले ट्री ब्राउन स्नेक के द्वारा आत्म-हत्या की घटना दर्ज हुई है। इस घटना के बाद सर्प विशेषज्ञ हैरत में पड़ गए है।

जहरीला सांप है ट्री ब्राउन
ट्री ब्राउन स्नेक एक जहरीला सांप है जो की मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है।
ऑस्ट्रेलिया के केर्न्स के रहने वाले मैट हैगन, जो की पेशे से स्नेक कैचर है, उनके सामने ही यह घटना हुई।



यह भी पढ़े :इस मंदिर में सोने से गर्भवती हो जाती है महिलाएं!

यह भी पढ़े :ये छोटी अंगुली खोलती है कई राज

मैट हैगन ने एक वेबसाइट को बताया कि, उन्हें इयरविल में रहने वाली एक महिला का फोन आया की उनके घर के बाहर एक 1.5 मीटर लम्बा ट्री ब्राउन स्नेक है। आमतौर पर ट्री ब्राउन स्नेक जब घर के बाहर होता है तो वो कुछ देर में अपने आप ही चला जाता है और शायद ही फिर दुबारा नजर आता है। लेकिन महिला में अनुसार यह सांप पिछले 2 घंटो से वहीं बैठा था इसलिए उन्होंने मैट हैगन को फोन किया की वो आकर इस सांप को पकड़ कर ले जाए। मैट हैगन जब वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा की वो सांप अभी भी वही बैठा हुआ है। लेकिन जब वो उस सांप के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा की सांप ने अपनी गर्दन को अपने मुंह में दबा रखा है और उसकी मौत हो चुकी है।

परीक्षण करने पर पता चला
सांप को ऐसे मरा हुआ देखने पर उन्हें शक हुआ और उन्होंने उसकी मौत का कारण जानने के लिए उसका परिक्षण किया तो उन्होंने पाया की उसकी मौत खुद के जहर के खुद के शरीर में इंजेक्ट होने के कारण हुई है। इसका मतलब उस सांप ने स्वयं अपने शरीर को काट कर सुसाइड किया है।

यह भी पढ़े :इस पेड़ पर फल नहीं, लगते हैं पैसे!

यह भी पढ़े :यह है दुनिया में सबसे ज्यादा मोटी महिला