कबड्डी भारतीय लोक जीवन का खेल:खाद्य मंत्री

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 13 नवम्बर 2016, 8:07 PM (IST)

अलवर । खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भडाना ने कहा कि कबड्डी जन- जन का खेल है, इसके आधुनिक स्वरूप ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। भडाना ने रविवार को तिजारा तहसील के ग्राम सांथलका में आयोजित 9वीं सरदार पटेल कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन कर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। भारतीय लोक जीवन में रचा बसा यह खेल हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा कि कबड्डी के आधुनिक स्वरूप से खिलाडियों को शौहरत और पैसा मिल रहा है। उन्होंने खिलाडियों से आह्वान किया कि खेल भावना से खेल कर दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन करें। सरकार खेलों को बढावा देने के लिए संकल्पबद्ध हैं। प्रतियोगिता के आयोजक भिधुडी स्पोट्स क्लब के भूराराम गुर्जर ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान के साथ हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली की 32 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का मुख्य आर्कषण अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी मनजीत छिल्लर थे। इस अवसर पर नगर परिषद भिवाडी के सभापति संदीप दायमा, आयोजक मण्डल के सदस्य व भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।



यह भी पढ़े :बेंगलुरु के बाजार में आया असली से पहले 2000 का नकली नोट!

यह भी पढ़े :नोटबंदी के फ़ैसले के बाद कहीं ख़ुशी तो कहीं ग़म... पढ़े पूरा मामला