यह दिग्गज 6 माह तक तक रहेगा मैदान से दूर

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 13 नवम्बर 2016, 6:28 PM (IST)

जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन की कंधे की सर्जरी सफल रही है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने रविवार को यह जानकारी दी। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए उन्हें कंधे में चोट लगी, जिसके कारण उन्हें श्रृंखला से बाहर होना पड़ा। सर्जरी के बाद वह छह माह तक रिहेबिलिटेशन पर रहेंगे। स्टेन को उसी कंधे में चोट लगी थी, जिसमें पिछले सत्र में चोट लगी थी।

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भोजनकाल से 42 मिनट पहले उन्हें मैदान छोडऩा पड़ा था। उनकी चोट का स्कैन कराया जिससे उनके कंधे में फ्रैक्चर का पता चला। सीएसए की प्रेस विज्ञप्ति में टीम के मैनेजर डॉक्टर मोहम्मद मूसाजी के हवाले से कहा गया कि स्टेन घाव के पूरी तरह से भरने के बाद रिहेबिलिटेशन कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।

मोहम्मद ने कहा कि स्टेन की गुरुवार को कंधे की सर्जरी सफल रूप से पूरी हुई। उनके दाएं कंधे में हुए फ्रैक्चर को स्क्रू से ठीक किया गया है। उन्हें गेंदबाजी शुरू करने से पहले छह माह तक रिहेबिलिटेशन पर रहना होगा। इस बात को सुनिश्चित करना जरूरी है कि वे गेंदबाजी शुरू करने से पहले पूरी तरह से पीड़ा मुक्त हो जाएं।

होबार्ट टेस्ट : बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल धुला




यह भी पढ़े :रूट, मोईन, स्टोक्स की तिकडी आई टॉप-10 में

यह भी पढ़े :ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

होबार्ट। होबार्ट के बेलेरीव ओवल मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार का खेल भारी बारिश के कारण रद्द हो गया। दक्षिण अफ्रीका ने मैच के पहले दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 85 रनों पर समेट दी थी। इसके बाद उसने दिन का खेल खत्म होने तक 55 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए थे। टेम्बा बावुमा 38 और क्विंटन डी कॉक 28 रन बनाकर नाबाद लौटे।

भरपाई के लिए बाकी बचे तीन दिनों का खेल निर्धारित समय से आधे घंटे पहले शुरू किया जाएगा। मैच शुरू होने का नीयत समय 10 बजे है। मौसम विभाग का अनुमान है कि तीसरे दिन भी बारिश के कारण खेल में व्यवधान आएगा लेकिन इससे दिन का खेल रद्द होने का खतरा नहीं है। चौथे और पांचवें दिन का मौसम साफ रहेगा।

(IANS)


यह भी पढ़े :ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

यह भी पढ़े :आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....