पंजाब में एक हजार स्किल सेंटर और खोले जाएंगे

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 13 नवम्बर 2016, 6:33 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब ।पंजाब उस समय रविवार को एक अन्य ऐतिहासिक पल का गवाह बन गया जब उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने अमलोह ब्लाक के गांव सलाणी में इंडस एजुटे्रन कपंनी के सहयोग से गांवों की लड़कियों के कोैशल विकास के लिए नन्ही छांव ग्रामीण स्कीम सेंटर का उदघाटन किया। जहां उनको माहिर ट्रेनरों द्वारा विभिंन व्यवसायों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर एक विशाल एकत्र को संबोधन करते हुये उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस केन्द्र में लड़कियों को ब्यूटी एंड वैलनैंस अधीन सीनियर मेकअप आर्टिसट और हेयर थैरापिस्टस की सिखलाई दी जाएगी। उन्होने बताया कि इस केन्द्र से चार महीने के कोर्स का प्रशिक्षण हासिल करने के बाद लड़कियों को देश के प्रसिद्ध हेयर आर्टिसट जावेद हबीव द्वारा स्र्टीफिकेट दिया जाएगा। उन्होने बताया कि रविवार पंजाब में ऐसे 200 सेंटर शुरू हो गये है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा पहले प्रत्येक ब्लाक में ऐसे स्किल डिवलपमेंट सेंटर खोल जाएंगे और बाद में प्रत्येक दस गांवों के पीछे एक सेंटर खोला जाएगा ।उपमुख्यमंत्री ने केन्द्रीय राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी का धन्यवाद करते हुये कहा कि शिअद भाजपा गठबंधन की पंजाब सरकार राज्य को कौशल विकास के क्षेत्र में अग्रणीय बनाने के लिए निरंतर यत्नशील है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पंजाब में ऐसे एक हजार स्किल डिवलपमेंट सेंटर खोलने को स्वीकृति दी गई है उन्होंने बताया कि इन केन्द्रों में नवयुवक लडक़े और लड़कियों को मकैनिक, इलैक्ट्रीशियन व पलम्बर जैसे व्यवसायिक कोर्सो को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने सरकार द्वारा नवयुवकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किये जा रहे यत्नों की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब स. प्रकाश सिंह बादल और उपमुख्यमंत्री स. सुखबीर सिंह बादल ऐसी दूर अंदेशी सोच वाले नेता है जिन्होने पंजाब के नवयुवकों को विश्व के सबसे उत्तम हुनरमंद बनाने का कदम उठाया हेै।

यह भी पढ़े :नोट बंद तो एटीएम भी बंद, भीड़ से आम जन बेहाल, SEE PICS

यह भी पढ़े :खास खबरExclusive :क्यों चलाई रिवर्स गियर में साइकिल मुलायम ने?