कुक भारतीय धरती पर नं.1 विदेशी, देखें टॉप-10

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 13 नवम्बर 2016, 3:05 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पांच मैच की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज एलेस्टर कुक रविवार को मैच के पांचवें व अंतिम दिन शतक जमाने में सफल रहे। कुक ने अश्विन की गेंद पर आउट होने से पहले 243 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 130 रन बनाए।

यह कुक का भारतीय धरती पर टेस्ट मुकाबलों में पांचवां शतक है और वे इस मामले में नंबर वन विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं। उनका टॉप स्कोर 190 रन है। 31 वर्षीय कुक इस टेस्ट से पहले ओवरऑल 135 टेस्ट में 46.87 के औसत से 29 शतक व 52 अर्धशतकों की बदौलत 10688 रन बना चुके थे। वैसे भारत में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 22 शतक लगाए।

आईए अब हम देखते हैं भारतीय धरती पर सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले 9 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-


यह भी पढ़े :मार्श के आउट होने पर ऐसे बरसे ये 3 कंगारू दिग्गज

यह भी पढ़े :रूट, मोईन, स्टोक्स की तिकडी आई टॉप-10 में

हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका)

भारत में शतक : 4
टॉप स्कोर : नाबाद 253 रन
ओवरऑल टेस्ट : 95
रन : 7471
औसत : 50.47




यह भी पढ़े :इस मामले में तीसरे नंबर पर आए विजय-पुजारा

यह भी पढ़े :रूट, मोईन, स्टोक्स की तिकडी आई टॉप-10 में

क्लाइव लॉयड (वेस्टइंडीज)

भारत में शतक : 4
टॉप स्कोर : नाबाद 242 रन
ओवरऑल टेस्ट : 110
रन : 7515
औसत : 46.67




यह भी पढ़े :आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

यह भी पढ़े :ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज)

भारत में शतक : 4
टॉप स्कोर : 194 रन
ओवरऑल टेस्ट : 48
रन : 4455
औसत : 58.61




यह भी पढ़े :अश्विन 5वें स्थान पर, टॉप-10 में 9 भारतीय

यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

केन बैरिंगटन (इंग्लैंड)

भारत में शतक : 3
टॉप स्कोर : 172 रन
ओवरऑल टेस्ट : 82
रन : 6806
औसत : 58.67




यह भी पढ़े :रूट, मोईन, स्टोक्स की तिकडी आई टॉप-10 में

यह भी पढ़े :एंडरसन की नजर नं.1 पोजिशन पर, ये हैं टॉप-10

माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)

भारत में शतक : 3
टॉप स्कोर : 151 रन
ओवरऑल टेस्ट : 115
रन : 8643
औसत : 49.10




यह भी पढ़े :इस मामले में तीसरे नंबर पर आए विजय-पुजारा

यह भी पढ़े :ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

एंडी फ्लावर (जिम्बाब्वे)

भारत में शतक : 3
टॉप स्कोर : नाबाद 232 रन
ओवरऑल टेस्ट : 63
रन : 4794
औसत : 51.54




यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

यह भी पढ़े :ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज)

भारत में शतक : 3
टॉप स्कोर : 194 रन
ओवरऑल टेस्ट : 108
रन : 7558
औसत : 44.72




यह भी पढ़े :एंडरसन की नजर नं.1 पोजिशन पर, ये हैं टॉप-10

यह भी पढ़े :ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

नील हार्वे (ऑस्ट्रेलिया)

भारत में शतक : 3
टॉप स्कोर : 140 रन
ओवरऑल टेस्ट : 79
रन : 6149
औसत : 48.41




यह भी पढ़े :मार्श के आउट होने पर ऐसे बरसे ये 3 कंगारू दिग्गज

यह भी पढ़े :रूट, मोईन, स्टोक्स की तिकडी आई टॉप-10 में

जेक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)

भारत में शतक : 3
टॉप स्कोर : 173 रन
ओवरऑल टेस्ट : 166
रन : 13289
औसत : 55.37

नोट : वेस्टइंडीज के विव रिचड्र्स व गैरी सोबर्स, इंग्लैंड के एंड्रयू स्ट्रॉस, न्यूजीलैंड के बी. सटक्लिफ और पाकिस्तान के यूनुस खान भी भारत में टेस्ट में 3-3 सैकड़े ठोक चुके हैं।

यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

यह भी पढ़े :एंडरसन की नजर नं.1 पोजिशन पर, ये हैं टॉप-10