नोटबंदी के चलते सर्राफा व्यापार पर पड़ा असर

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 13 नवम्बर 2016, 1:06 PM (IST)

अंबाला । करेंसी बंद होने का असर अब लोगो के व्यापार पर पड़ने लगा है तो वहीं ज्वैलर्स द्वारा लोगों को सामान नहीं देने के चलते लोग भी काफी परेशान है। किसी को गिफ्ट लेना है तो किसी को अपने बच्चो के जन्मदिन के लिए ज्वैलरी बनवानी है सब के सब पुरानी करेंसी के चक्कर में सामान नही ले पा रहे। अंबाला में सरार्फा बाजार में इन दिनों काम नहीं के बराबर है । एक महिला अपनी बेटी के जन्मदिन का तोहफा लेने आई थी और उसे मायूस लौटना पड़ा। एक NRI अपने रिश्तेदारो के लिए उपहार लेना चाहता था दुकानदार उनसे चेक या नई करेंसी मांग रहे हैं लेकिन दोनों नही होने के कारण उन्हें परेशान होना पड़ रहा है हालांकि मोदी सरकार के कदम को सराहनीय बता रहे हैं। एक पिता अपनी बेटी के द्वारा इकट्ठा किये पैसे से अंगूठी खरीदने आया था लेकिन वो भी बेटी के जन्मदिन का तोहफा नही ले पाए और वापिस लौट गये।

यह भी पढ़े :नोट बंद तो एटीएम भी बंद, भीड़ से आम जन बेहाल, SEE PICS

यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive: भविष्य में और कठोर कदम उठाएंगे मोदी, लोग रहें तैयार