रोनाल्डो ने इस मामले में इन तीन दिग्गजों को पछाड़ा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 13 नवम्बर 2016, 11:21 AM (IST)

मेड्रिड। स्पेन के फुटबॉल क्लब और पुर्तगाल के लिए खेलने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो को गोल डॉट कॉम द्वारा कराए सर्वे में विश्व का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी चुना गया है। इस बात की जानकारी शनिवार को दी गई। रोनाल्डो पिछले 12 महीने में शानदार प्रदर्शन के कारण बार्सिलोना के स्ट्राइकर लुइस सुआरेज और एटलेटिको मेड्रिड के एंटोनियो ग्रीजमेन को पीछे छोडऩे में सफल रहे।

पिछले साल यह अवार्ड जीतने वाले अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी इस बार चौथे स्थान पर रहे। यह पिछले आठ साल में पहली बार हुआ है कि मेसी इस अवार्ड में शीर्ष तीन में जगह नहीं बना पाए। गोल 50 की सूची गोल डॉट कॉम के 500 पत्रकारों के द्वारा तैयार की जाती है। गोल डॉट कॉम ने रोनाल्डो के हवाले से लिखा है, यह पुरस्कार पाना सम्मान की बात है। यह मेरे मेड्रिड और राष्ट्रीय टीम के साथी खिलाडिय़ों की वजह से मुमकिन हो सका।

इंग्लैंड ने स्कॉटलैंड को 3-0 से हराया




यह भी पढ़े :रूट, मोईन, स्टोक्स की तिकडी आई टॉप-10 में

यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

लंदन। इंग्लैंड ने डेनिएल स्टुरिज, एडम ललाना और गैरी काहिल की तिकड़ी के जबरदस्त हैडरों की बदौलत विश्वकप 2018 क्वालिफायर मुकाबले में यहां स्काटलैंड को 3-0 से एकतरफा अंदाज में हराकर रूस पहुंचने के लिए एक कदम और बढ़ा दिया। वेम्बले में हुए विश्वकप क्वालिफायर मुकाबले में इस जीत के बाद इंग्लिश टीम ग्रुप एफ में शीर्ष पर है। उसके पास चार मैचों में 10 अंक हैं और वह स्कॉटलैंड से छह अंक आगे है जो तालिका में आखिरी से दूसरे स्थान पर है और उसके फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो चुकी हैं। इस जीत का असर दोनों टीमों के मैनेजरों पर भी पडऩे की संभावना है।



यह भी पढ़े :रूट, मोईन, स्टोक्स की तिकडी आई टॉप-10 में

यह भी पढ़े :अश्विन 5वें स्थान पर, टॉप-10 में 9 भारतीय

इंग्लैंड के अंतरिम कोच गैरेथ साउथगेट ने जहां अपने पद पर दावेदारी मजबूत की है तो वहीं स्कॉटलैंड के गॉर्डन स्ट्राचान की स्थिति कमजोर हुई है। साउथगेट ने मैच के बाद कहा मैच में कई जगह हमने बहुत अच्छा खेला और हमने गेंद को अच्छे से इस्तेमाल किया। लेकिन कुछ जगहों पर हम फिसल गए। हमने गोल के मौके बनाए मैच के पहले हाफ में स्काटिश डिफेंडर ने रहीम स्टर्लिंग के शॉट को रोकने का प्रयास किया लेकिन गेंद काइल वाकर की ओर चली गयी और उनके क्रास पर डेनिएल ने जबरदस्त हैडर दाग दिया।



यह भी पढ़े :एंडरसन की नजर नं.1 पोजिशन पर, ये हैं टॉप-10

यह भी पढ़े :ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

इसके दो मिनट बाद स्काटिश डिफेंडर ग्रांट हैनली हैडर से गोल करने में चूक गए लेकिन इसने इंग्लैंड पर दबाव बना दिया। इसके बाद भी मेहमान टीम ने कई मौके बनाए लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। दूसरे हाफ में डैनी रोस के क्रॉस पर ललाना ने पेनल्टी स्पॉट पर हैडर से गोल कर इंग्लैंड को 2-0 की बढ़त दिला दी।

मैच के 60वें मिनट में मेजबान टीम का तीसरा गोल काहिल ने वाएने रूनी से मिले कॉर्नर पर किया। इंग्लैंड के अब चार मैचों में 10 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान के स्लोवेनिया से दो अंक आगे है जबकि स्लोवाकिया दो अंक के अंतर से तीसरे स्थान पर है। लिथुआनिया पांच अंकों के साथ चौथे स्थान पर और स्कॉटलैंड चार अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

यह भी पढ़े :इस मामले में तीसरे नंबर पर आए विजय-पुजारा

यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम