भाजपा सांसद राजकुमार सैनी का विवादास्पद बयान

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 नवम्बर 2016, 6:23 PM (IST)

अम्बाला। लगातार चर्चाओं में रहने वाले भाजपा सांसद राजकुमार सैनी ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने राज्यसभा को अंग्रेजों की देन बताते हुए कहा कि राजनीतिक दल इसका गलत इस्तेमाल करने में जुटे हैं। ऐसे में इसे बंद कर देना चाहिए। तभी देश में पारदर्शिता आ पाएगी। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल अपने हारे नकारे नेताओं को राज्यसभा में भेज देती है। जहां वे जनहित के कानूनों को पास होेन में रोड़े अटकाते रहते हैं। राजकुमार सैनी कुरुक्षेत्र में होने वाली रैली का न्योता देने शनिवार को अंबाला आए थे। जहां उन्होंने जाट आंदोलन की पटकथा भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से लिखी जाने की बात कही। जो प्रदेश में जातिवाद फैला रहे हैं। उन्होंने हुड्डा के बयान की भी याद दिलाई। जिसमें उन्होंने कहा था कि वे पहले जाट हैं। फिर सीएम।


यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कैसे बढ़ रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी अपने एजेंडे की ओर

यह भी पढ़े :UP BJP अध्यक्ष की बेटी के पास 2000 की नोटो का बंडल कैसे पहुंचा, जानिए वायरल फोटो का सच