रोहित शर्मा की सर्जरी सफल, वापसी को लेकर बोले

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 नवम्बर 2016, 5:33 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की लंदन में हुई दाहिनी जांघ की सर्जरी सफल रही। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को यह जानकारी दी। सर्जरी के बाद रोहित ने अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है और कहा है कि वे मैदान पर उतरने के लिए उत्सुक हैं। रोहित ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, सब कुछ अच्छा रहा। आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया। वापस आने के लिए बेसब्र हूं।

रोहित को न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाखापट्नम में हुए पांचवें एकदिवसीय मैच में चोट लग गई थी। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, बीसीसीआई की स्वास्थ्य टीम ने इस बात की पुष्टि की है कि रोहित शर्मा की शुक्रवार को लंदन में हुई दाहिने जांघ की सर्जरी हो गई है। बयान में कहा गया है, उनकी सर्जरी सफल रही और रोहित की अगले 24 घंटों में अस्पताल से छुट्टी हो जाएगी।



यह भी पढ़े :रूट, मोईन, स्टोक्स की तिकडी आई टॉप-10 में

यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

इसी चोट के कारण रोहित को इस समय इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला से बाहर होना पड़ा था। उनके एकदिवसीय श्रृंखला से पहले फिट होने की संभावना भी कम है। पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत 15 जनवरी से हो रही है। रोहित वनडे में दो दोहरे शतक जमाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।

बीच सत्र में हटाए गए केरल क्रिकेट टीम के कोच




यह भी पढ़े :एंडरसन की नजर नं.1 पोजिशन पर, ये हैं टॉप-10

यह भी पढ़े : स्टुअर्ट ब्रॉड खेल रहे 100वां टेस्ट, ये 9 हैं कतार में

मुंबई। केरल क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी के बीच सत्र में अपनी टीम के मुख्य कोच पी. बालचंद्रन को बर्खास्त कर दिया है। उन्हें रणजी ट्रॉफी के 2016-17 के सत्र में टीम के लगातार बुरे प्रदर्शन के कारण कोच पद से हटाया गया है। बालचंद्रन की जगह भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज टीनू योहानन को टीम का कार्यभार और राज्य की अंडर-23 टीम के कोच एम. राजागोपाल को टीम का सहायक कोच बनाया गया है। टीम में बड़े उलटफेर भी किए गए हैं।

टीम के चार वरिष्ठ खिलाड़ी रॉबर्ट फर्नाडेज, विकेटकीपर निखलेश सुरेंद्रन, तेज गेंदबाज यू मनुकृष्णनन और एमडी निदेश को टीम से बाहर कर दिया गया है। इनकी जगह अंडर-23 टीम के पांच खिलाडिय़ों को सीनियर टीम में जगह मिली है। फाबिद फारूख, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सलमान निजार, अक्षय चन्द्रन और केसी अक्षय को गोवा, आंध्रा, त्रिपुरा और सर्विसेज के खिलाफ होने वाले मैच में टीम में जगह मिली है।



यह भी पढ़े :मार्श के आउट होने पर ऐसे बरसे ये 3 कंगारू दिग्गज

यह भी पढ़े :अश्विन 5वें स्थान पर, टॉप-10 में 9 भारतीय

केरल ग्रुप-सी में अभी तक रणजी ट्रॉफी के पांच दौर के मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है। वह इस समय 12 अंकों के साथ अपने ग्रुप में पांचवें स्थान पर है हालांकि वह अभी भी नॉकआउट दौर में पहुंच सकती है। एक अधिकारी ने कहा कि बालचन्द्रन एक अच्छे इंसान हैं, लेकिन हमें परिणाम चाहिए।

जूनियर टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन सीनियर टीम अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर रही है इसलिए हमने पांच युवाओं को टीम में शामिल किया है। कोच पद से हटाए जाने के बाद बालचन्द्रन ने कहा कि मैं इस फैसले से न ही निराश हूं न ही मुझे बुरा लग रहा है। हरियाणा के खिलाफ हुए मैच के बाद सचिव का मेरे पास फोन आया और उन्होंने मुझसे कहा कि आपकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। मैंने कहा ठीक है। मैंने कारण नहीं पूछा।

(IANS)


यह भी पढ़े :ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

यह भी पढ़े :आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....