दूसरा टेस्ट : विकेटों की पतझड़ में द. अफ्रीका भारी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 नवम्बर 2016, 1:04 PM (IST)

होबार्ट। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां आज शनिवार को शुरू हुए तीन मैच की सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन विकेटों की पतझड़ लग गई। कुल 15 विकेट गिरे। पहले तो ऑस्ट्रेलिया 32.5 ओवर में 85 रन पर ढेर हो गया। इसके बाद स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी पहली पारी में 55 ओवर में 171 रन पर पांच विकेट खो दिए। दक्षिण अफ्रीका के पास 86 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हो गई है।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। मेजबान कंगारू टीम की ओर से दो बल्लेबाज कप्तान स्टीवन स्मिथ (नाबाद 48) और जोए मैनी (10) ही दो अंकों में पहुंच सके। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर ने 21 रन पर पांच विकेट झटके और काएल अबॉट ने 41 रन पर तीन विकेट झटके। बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज को दो रन पर दो विकेट मिले।



यह भी पढ़े :मार्श के आउट होने पर ऐसे बरसे ये 3 कंगारू दिग्गज

यह भी पढ़े :एंडरसन की नजर नं.1 पोजिशन पर, ये हैं टॉप-10

कंगारू टीम ने एक समय लंच से पहले 43 रन पर अपने छह विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद आखिरी चार विकेट 42 रन के अंदर आउट हुए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज भी संघर्ष करते नजर आए। दक्षिण अफ्रीका ने 76 रन तक ही चार विकेट गंवा दिए थे। तेम्बा बावुमा (38) और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक (28) छठे विकेट के लिए 39 नाबाद रन जोड़ चुके हैं। हाशिम अमला ने 47 रन की पारी खेली। मिशेल स्टार्क ने तीन और जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका पहला मैच 177 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है।

द. अफ्रीका 12 साल में पहली बार इन 2 के बगैर उतरा




यह भी पढ़े :आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

यह भी पढ़े :ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम होबार्ट में अब्राहम डिविलियर्स और तेज गेंदबाज डेल स्टेन के बिना मैदान पर उतरी। दोनों खिलाड़ी चोटिल हैं। पिछले 12 साल में यह पहला मौका है, जब दक्षिण अफ्रीकी टीम में स्टेन और डिविलियर्स में से कोई भी नहीं खेल रहा है। दोनों ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एक साथ पदार्पण किया था। दक्षिण अफ्रीका ने मेजबानों को पहले मैच में शिकस्त दी थी लेकिन इसमें डिविलियर्स नहीं खेले थे जबकि स्टेन गेंदबाजी के दौरान अपना कंधा चोटिल कर बैठे और इसके बाद वह पूरे मैच में टीम से बाहर रहे थे।



यह भी पढ़े :रूट, मोईन, स्टोक्स की तिकडी आई टॉप-10 में

यह भी पढ़े :एंडरसन की नजर नं.1 पोजिशन पर, ये हैं टॉप-10

डिविलियर्स कोहनी में चोट के कारण पहला टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे। हालांकि वह अपनी चोट में उम्मीद से जल्द सुधार कर रहे हैं। पहले टेस्ट में स्टेन की गैरहाजिरी में कागिसो रबादा ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। डिविलियर्स के टीम में न रहने की स्थिति में फाफ डू प्लेसिस के पास टीम की कमान है। उन्होंने पहले मैच में भी टीम की बागडोर संभाली थी।

यह भी पढ़े :अश्विन 5वें स्थान पर, टॉप-10 में 9 भारतीय

यह भी पढ़े : स्टुअर्ट ब्रॉड खेल रहे 100वां टेस्ट, ये 9 हैं कतार में