टि्वटर पर मोदी से दूर हुए 3 लाख लोग

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 नवम्बर 2016, 10:37 PM (IST)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काले धन पर लगाम लगाने का फैसला उन पर भारी पडता दिख रहा है। देश में 500 और 1,000 रूपये के नोटों को प्रचलन से बाहर करने के फैसले के बाद सोशल मीडिया साइट टि्वटर पर मोदी के तीन लाख से अधिक फालोअर ने उनका साथ छोड दिया है।

टि्वटर की ओर से प्राप्त सूचना के मुताबिक मोदी के नोट संबंधी ऎलान के बाद टि्वटर पर उनके 3,13,312 फॉलोअर ने उनका साथ छोड दिया। मोदी के टि्वटर पर 2.4 करोड से अधिक फॉलोअर रहे हैं। मोदी ने देश में काले धन पर लगाम लगाने के लिए आठ नवंबर को 500 और 1,000 के नोट को बंद करने का ऎलान किया था। (आईएएनएस)

यह भी पढ़े :ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मोदी सरकार ने उठाए ये 7 कड़े कदम

यह भी पढ़े :UP BJP अध्यक्ष की बेटी के पास 2000 की नोटो का बंडल कैसे पहुंचा, जानिए वायरल फोटो का सच