हरगोविन्दपुर में विधायक को टिकट देने का विरोध, प्रदर्शन किया

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 नवम्बर 2016, 10:37 PM (IST)

गुरदासपुर। विधान सभा चुनाव नजदीक आते ही हर एक राजनीतिक हलको में ग्रह युद्ध शुरू हो गया है टिकट के दावेदारों ने हाई कमांड के पास टिकट का दावा ठोकते हुए शक्ति प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है ऐसा ही मामला जिला गुरदासपुर के विधान सभा हलका हरगोबिंदपुर में सामने आया यहाँ शिरोमणी अकाली दल के पंथक हलके के लोगो ने एक जुट होकर अकाली दल के मौजूदा विधायक देश राज धुग्गा को हटाकर हलके के किसी भी अकाली दल के वर्कर को उम्मदवार को टिकट देने की मांग की है। हलके के लोगो ने कहा के अगर देस राज धुग्गे को दोबारा चुनावी मैदान में उतारा गया तो वह उसके विरोध में होंगे।




यह भी पढ़े :ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मोदी सरकार ने उठाए ये 7 कड़े कदम

यह भी पढ़े :27 दिन तक इन रास्तों पर ट्रेन नहीं चलेंगी

विधान सभा हल्का हरगोबिंदपुर के क़स्बा घुमान में अकाली दल के स्थानीय नेताओं और हजारो वर्करों की हंगामी मीटिंग हुई जिसमें हलके के मौजूदा अकाली दल के विधयक देस राज धुग्गा को आने वाले विधान सभा चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर बिलकुल नकार दिया गया चेयरमैन मार्किट कमेटी हरगोबिन्दपुर कुलवंत सिंह चीमा का कहना था की विधायक की तरफ से अपने कार्यकाल के दौरान अकालिओ से ही की गई धक्केशाही के खिलाफ आज वह है। वही यहाँ इस बात पर भी सवाल उठाये गए की देस राज धुग्गा बाहरी हलके का उम्मीदवार है वहीँ इस मीटिंग में हलके के चार स्थानिक नेताओ की तरफ से अकाली दल की टिकट की दावेदारी पेश की गयी और अकाली नेता मंगल सिंह ने अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के आगे अपील की की हाई कमांड कोई बाहरी उमीदवार उनके हलके में ना उतारे उनका कहना था के जो मौजूदा टिकट के चार दावेदारों में से किसी को भी टिकट मिली तो सीट अकाली दल की झोली में डालेंगे अगर ऐसा न हुआ तो अकाली दल की इस पंथक सीट को हार से कोई नहीं बचा पायेगा।

यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें

यह भी पढ़े :UP BJP अध्यक्ष की बेटी के पास 2000 की नोटो का बंडल कैसे पहुंचा, जानिए वायरल फोटो का सच