बादल ने एसवाईएल का ठीकरा फोड़ा इंदिरा गांधी के सिर पर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 नवम्बर 2016, 10:17 PM (IST)

मोहाली। सतलुज-यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) के संबंध में कांग्रेस लीडरशिप की ओर से नौटंकी करने के लिए तीखा हमला करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री पंजाब प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा उनके साथी विधान सभा चुनावों से केवल दो महीने पहले ही इस्तीफा दे कर चीची ऊंगली को खून लगा कर शहीद बनने की कोशिश कर रहे है।शुक्रवार सुबह इंडियन इंस्टीच्यूट आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च में पीजीआईएमईआर तथा डब्लयूएचओ के सहयोग से पंजाब सेहत व परिवार विभाग की ओर से आयोजित किए गए सस्टेनएबल डवलपमेंट गोल्स एंड यूनिवसर्ल हैल्थ कवरेज स्टेटस परसपेक्टिव सम्मेलन के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कैप्टन को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह सचमुच ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरुद्ध है तो उन्होंने इस मामले पर राज्य से अपने साथी संसद सदस्यों को इस्तीफे देने के लिए क्यों नहीं कहा। उन्होंने कहा कि कैप्टन का दोहरा चरित्र है। वह केवल अपनी चुनावी संभावनाओं के मद्देनजर लोगों को गुमराह करने के लिए ड्रामा कर रहे है। बादल ने कहा कि अगर कैप्टन संजीदा व ईमानदार है तो उसको आने वाले विधान सभा चुनावों को न लड़ने की घोषणा करनी चाहिए, न कि राज्य में राष्ट्रपति राज लागू करने की मांग करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रपति राज लागू करने की मांग करके राज्य में जमहूरी तौर पर चुनी गई सरकार की गैर मोजूदगी में एसवाईएल को बिना किसे अड़चन से मुकमल करना चाहते है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल भाजपा गठजोड़ पंजाब विरोधी फैसले का विरोध करता है क्योंकि विश्व स्तर पर प्रवाहित रिपेरीयन सिद्धांतों के अधीन हमारा दरियाओं के पानियों पर पूरी तरह से कानूनी हक है।मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य के समझदार लोग कांग्रेस को अपने घिनौने हथकंडों में सफल होने की कभी भी आज्ञा नहीं देगें क्योंकि इस ने पहले दिन से ही दरियाओं के पानी के बंटवारे संबंधी अंतरराज्य मसले पर राज्य के लोगों से धोखा किया है। पंजाब के हितों के विरुद्ध साजिश रची है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस संकट को पैदा करने के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि राज्य से एक भी बूंद पानी किसी दूसरे राज्य में नहीं जाने दी जाएगी तथा न ही नहर के निर्माण के लिए एक भी ईंट लगने दी जाएगी।

इंदिरा गांधी जिम्मेदार





यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कैसे बढ़ रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी अपने एजेंडे की ओर

यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें

दरिया के पानियों को कानूनी तौर पर राज्य को अलग करने की कांग्रेस की ओर से की गई साजिशों को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पंजाब संकट के लिए जिम्मेदार है क्योंकि उसने उस समय के कांग्रेसी मंत्री दरबारा सिंह से पंजाब का पानी हरियाणा को देने के लिए समझौते पर जबरन हस्ताक्षर करवाए थे। पंजाब के दरियाई पानियों के हितों के लिए सुप्रीम कोर्ट में दर्ज दरबारा सिंह से केस वापस करवाया था।
बादल ने कहा कि कांग्रेस के पंजाब प्रधान अमरिंदर सिंह ने इंदिरा गांधी को बुला कर कपूरी में नहर का टक्क लगवाया था इस लिए वह ही इसके लिए जिम्मेदार है। यह उसका अपना विधान स•ाा हलका है और यह टक्क लगाने के लिए उसने गांधी को चांदी की कही दी थी। उन्होंने कहा कि इसके उलट शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के हितों के लिए लंबा शांतिपूर्ण जमहूरी मोर्चा लगाया था जिस के नतीजे के तौर पर पंजाब का पानी बाहर नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि राज्य का पानी प्रत्येक पंजाबी की जीवन रेखा है जिस के कारण हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि हम इन पानियों की रक्षा करें।

गंभीर बीमारियों का भी मुफ्त इलाज
लोगों के बेहतर जीवन पर जोर देते हुए बादल ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि वे साधारण खाना खाने खाएं व रोजाना कसरत करें। उन्होंने नियमित तौर पर सेहत का चैकअप करवाने की भी सलाह दी ताकि किसी भी बिमारी का समय पर पता लग सकें।
बादल ने कहा कि राज्य सरकार कैंसर तथा हैपीटाईटस-सी जैसी बीमारियों से पीढ़ित लोगों को मुफ्त इलाज मुहैय्या करवा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मोहाली में एडवांस सैंटर फार ओटीजम ट्रीटमैंट एंड रिसर्च को प्रवानगी दी है। बादल ने कहा कि लोगों का पहली बार 50 हजार रुपये का बीमा करवाया गया है और शीघ्र ही राज्य के दो हजार मैडीकल स्टोरों में क्रोनिक बीमारियों के मरीजों को मुफत दवाई मिलनी शुरु हो जाएगी। इस मौके पर मु यमंत्री ने पंजाब सेहत सुविधा पोटर्ल भी लांच किया तथा उच्च हस्तियों को सम्मानित किया।

यह भी पढ़े :ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मोदी सरकार ने उठाए ये 7 कड़े कदम

यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें