कथक नृत्य प्रस्तुती के साथ संपन्न हुई सांस्कृतिक प्रतियोगिता

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 नवम्बर 2016, 8:17 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान डाक परिमंडल की ओर से आयोजित 31वें अखिल भारतीय डाक सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुक्रवार को सम्पन्न हुई। इस अवसर पर गौरी मुद्गल ने अपने कथक नृत्य से सभी का मनमोह लिया। गौरी मुद्गल पांच दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता की पहली ऐसी प्रतिभागी हैं जिन्होंने सबसे कम उम्र में कथक नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया साथ ही जूनियर वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद सीनियर वर्ग में राजस्थान की मीना रेड्डी की कत्थक नृत्य की प्रस्तुति पर पूरा सदन झूम उठा। समापन प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राजस्थान परिमण्डल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल बी. बी. दवे, एवं निदेषक, डाक सेवाएं दुष्यंत मुद्गल उपस्थित थे। डाक निदेशक दुष्यंत मुद्गल ने कहा कि राजस्थान को अखिल भारतीय डाक सांस्कृतिक प्रतियोगिता की मेजबानी करने का अवसर मिला है। हमारे सभी मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में कड़ी मेहनत की। इसके लिए राजस्थान पोस्टल स्पोट्र्स बोर्ड के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। 31 वें अखिल भारतीय प्रतियोगिता में 340 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। सभी परिमण्डलों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनमोह लिया। सबसे अंत में हिंदुस्तानी फॅाक डान्स की प्रतियोगिता हुई, जिसमें राजस्थान ने अच्छी प्रस्तुति दी। साथ ही साथ अन्य परिमण्डलों ने भी अच्छी प्रस्तुति दी।



यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कैसे बढ़ रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी अपने एजेंडे की ओर

यह भी पढ़े :ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मोदी सरकार ने उठाए ये 7 कड़े कदम