कांग्रेस का सदस्यता ग्रहण समारोह, किसानों की पीड़ा पर हुई चर्चा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 नवम्बर 2016, 7:15 PM (IST)

लखनऊ। कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था, कंाग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य श्री आस्कर फर्नांडीज, दिल्ली प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित, अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव श्री अविनाश पाण्डेय के समक्ष किसान मंच उ0प्र0 लखनऊ के प्रदेश अध्यक्ष श्री शेखर दीक्षित ने अपने प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षेां एवं हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण समारोह का संचालन प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष एवं ज्वाइनिंग प्रभारी श्री मदन मोहन शुक्ल ने की।


सदस्यता ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री गुलाम नबी आजाद ने किसान मंच के अध्यक्ष श्री शेखर दीक्षित एवं उनके साथियों का स्वागत किया। उन्होने कहा कि श्री दीक्षित एवं उनके साथियों के आज ऐसे समय में शामिल होना जब पिछले कुछ माह से श्री राहुल गांधी जी सहित श्रीमती शीला दीक्षित, श्री राजबब्बर, श्री संजय सिंह, श्री प्रमोद तिवारी आदि पूरी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और जिला/शहर/ब्लाक के सभी पदाधिकारियों ने किसानों के बारे में चर्चा की और उनके बीच गये और यह जानने की कोशिश की गयी कि किसानों की क्या पीड़ा है, क्या दुःख है।

यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कैसे बढ़ रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी अपने एजेंडे की ओर

यह भी पढ़े :UP BJP अध्यक्ष की बेटी के पास 2000 की नोटो का बंडल कैसे पहुंचा, जानिए वायरल फोटो का सच

विगत ढाई वर्षों में संसद में किसानों के मुद्दे पर व्यापक चर्चा हुई किन्तु किसानों की आत्महत्याओं पर होने वाली सदन में चर्चाओं एवं सहानुभूति जताने के लिए प्रधानमंत्री जी शामिल नहीं हुए, इससे उनके किसानों के प्रति कितनी हमदर्दी है, साबित होता है। उन्होने कहा कि कर्ज और सूखे के चलते देश में हजारों किसानों ने आत्महत्याएं कीं किन्तु प्रधानमंत्री जी हर दूसरे दिन दुनिया के दूसरे देश में होते हैं लेकिन किसानों के बीच नहीं गये कि किसान किस पीड़ा से गुजर रहा है। उन्होने कहा कि राहुल जी ने देवरिया से दिल्ली की यात्रा की और किसानों के दुःख दर्द को जाना है। राहुल जी और कंाग्रेस पार्टी ने वादा किया है कि यदि उ0प्र0 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी तो कर्जा माफ किया जायेगा, जैसा कि यूपीए सरकार ने पूर्व में किया था और किसानों का बिजली का बिल आधा और उनकी उपज का समुचित समर्थन मूल्य दिया जायेगा। उन्होने कहा कि श्री दीक्षित अब व्यापक पैमाने पर अपने साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी के किसानों के लिए किये जा रहे संघर्ष को आगे बढ़ायेंगे।


इस मौके पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित ने कहा कि श्री शेखर दीक्षित का किसान मंच जहां-जहां है अब कांग्रेस की संस्था है, कंाग्रेस पार्टी के साथ मिलकर किसानों को ताकत देंगे और कांग्रेस पार्टी की नीतियों का प्रचार करेंगे। उन्होने कहा कि राहुल जी ने किसानों के मुद्दे के लिए यात्राएं की हैं। उन्होने किसानों की पीड़ा समझा है। किसान देश की बुनियाद है, राहुल जी ने प्रण किया है कि किसानों को उठाना है उसके लिए कांग्रेस पार्टी हर कदम उठायेगी।

यह भी पढ़े :27 दिन तक इन रास्तों पर ट्रेन नहीं चलेंगी

यह भी पढ़े :UP BJP अध्यक्ष की बेटी के पास 2000 की नोटो का बंडल कैसे पहुंचा, जानिए वायरल फोटो का सच