केन्द्रीय सहकारी बैंक नादौती में पसरा सन्नाटा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 नवम्बर 2016, 7:01 PM (IST)

नादौती। सरकार द्वारा 500 व एक हजार के नोट बंद करने की घोषणा के बाद से ही केन्द्रीय सहकारी बैंक में सन्नाटा पसरा हुआ है। सभी बैंकों में बड़े नोट जमा कराने वालों की भीड़ लगी है। बैंक शाखाओं में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस तैनात रही। उपखंड मुख्यालय पर केन्द्रीय सहकारी बैंक में एक हजार और पांच सौ के नोट जमा नहीं किए जा रहे। ब्रांच मैनेजर नादौती आरआर शर्मा का कहना है कि ऊपर से ही 500 और हजार के नोट जमा नहीं करने के आदेश हैं। हमारे खातेदारों को निकासी की जा रही है।
केंद्रीय सहकारी बैंक सवाई माधोपुर के एमडी ओमप्रकाश का कहना है कि सरकार से हमें ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है।


यह भी पढ़े :UP BJP अध्यक्ष की बेटी के पास 2000 की नोटो का बंडल कैसे पहुंचा, जानिए वायरल फोटो का सच

यह भी पढ़े :ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मोदी सरकार ने उठाए ये 7 कड़े कदम