जनरल स्टोर में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 नवम्बर 2016, 6:51 PM (IST)

भिवानी। देर शाम सिटी बाजार के नाम से चल रहे जरनल स्टोर में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। चार मंजिला इस स्टोर में आग लगने से करीब 35-40 लाख रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। शहर की सबसे बड़े जनरल स्टोर में आग करीब साढे पांच बजे लगी। स्टोर के साथ लगते बार मालिक ने आग की सूचना स्टोर मालिक को दी। साथ ही फायर ब्रिागेड को फोन किया गया। आग पर काबू पाने के लिए चार गाङियों को बुलाया गया। लेकिन स्टोर में रखा लाखों रुपये का सामान कुछ आग से तो कुछ आग बुझाने के लिए प्रयोग किए पानी से खराब हो गया। सिविल थाना प्रभारी संजय बिशनोई (एसएचओ) ने बताया कि आग पर काबू पाया जा रहा है। उन्होने बताया कि आग जनरेटर में या बिजली के तारों में शॉर्ट होने से लगी है।



यह भी पढ़े :UP BJP अध्यक्ष की बेटी के पास 2000 की नोटो का बंडल कैसे पहुंचा, जानिए वायरल फोटो का सच

यह भी पढ़े :27 दिन तक इन रास्तों पर ट्रेन नहीं चलेंगी