भारत सरकार इस्लाम मजहब में दखल न दे

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 नवम्बर 2016, 6:18 PM (IST)

उदयपुर। तलाक के समान कानून बनाने की केन्द्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के विरोध में शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया। शरीयत बचाओं अभियान के तहत समुदाय के लोग दोपहर की नमाज के बाद झीणी रेत चौक पर एकत्र हुए और वहां से रैली के रूप मे कलेक्ट्री पहुंचे। कलेक्ट्री के बाहर काफी देर प्रदर्शन के बाद समुदाय के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। अपने ज्ञापन मे उन्होंने बताया कि बताया कि भारत सरकार द्वारा समान कानून बनाने की सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है जिससे मजहबे इस्लाम के मानने वालों को ठेस पहुंची है। प्रदर्शन में शामिल लोग शरीयत का कानून हमें जान से प्यारा है, भारत सरकार इस मजहब में दखल न दे की तख्तियां हाथों में लेकर पहुचे। मुस्लिम समुदाय के इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा कलेक्ट्री के सभी गेट बंद कर दिए गए और सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस जाब्ता तेनात किया गया।



यह भी पढ़े :ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मोदी सरकार ने उठाए ये 7 कड़े कदम

यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें