दवा कारोबारी के हत्यारे पकड़े गए, पत्नी से प्रेम संबंध भी निकले

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 नवम्बर 2016, 5:19 PM (IST)

अलीगढ़।क्वार्सी क्षेत्रार्न्तगत विगत दिनों छोटी दीपावली के महावीर पार्क पर दवा कारोबारी की उस समय नृशंस हत्या कर दी गई जब वह दुकान बंद कर अपने घर वापस लौट रहा था। हत्यारों ने दवा करोबारी से बैग में रखे दुकान के चाबी के गुच्छे व एक लाख 53 हजार रुपये लूट लिये थे। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुये चार हत्यारों को गिरफ्तार कर नाजायज हथियारों व 42 हजार रुपये बरामद किए हैं। अभी तक एक अभियुक्त पुलिस की पकड़ से दूर है। हत्यारोपियों के अनुसार दवा कारोबारी की हत्या उसकी पत्नी के एक युवक से नाजायज संबंधों के चलते की गई थी। खुलासा करने वाली टीम को आईजी जोन आगरा व डीआईजी ने मिलकर बीस हजार रूपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।एसएसपी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि 29 अक्टूबर को दवा कारोबारी पुष्पेन्द्र कुमार अग्रवाल शाम अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था। तभी महावीर पार्क के पास अज्ञात हमलावरों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके संबंध में थाना क्वार्सी में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कैसे बढ़ रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी अपने एजेंडे की ओर

यह भी पढ़े :27 दिन तक इन रास्तों पर ट्रेन नहीं चलेंगी

दवा कारोबारी की हत्या का सात दिनों में खुलासा करने की मांग के लेकर दवा व्यपारियों ने थोक व रिटेल की दवा दुकानों को बंद कर अपना विरोध प्रकट किया कर चेतावनी दी कि समयावधि में हत्या का खुलासा नहीं हुआ तो दवा व्यापारी बड़ा आन्दोलन करने के लिये बाध्य होंगे।एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में सीओ तृतीय राजीव कुमार सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी क्वार्सी श्रीप्रकाश चन्द्र यादव, एसओजी प्रभारी छोटेलाल एवं सर्विसलांस टीम ने घटना का अनावरण करने हेतु घटनास्थल पर पड़ने वाले प्रत्येक सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया।मुखबिरों की सहायता से चार अभियुक्त शोएब खान पुत्र सलीम खान निवासी नईआबादी केला नगर थाना क्वार्सी, मो.अहरम उर्फ बन्नू पुत्र मो. अबरार निवासी गली रंगरेजान मामूभांजा थाना गांधी पार्क, दीपक चौधरी पुत्र महेश चन्द्र निवासी ग्राम आमरी थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद, फराह पत्नी स्व.पुष्पेन्द्र कुमार पुत्री शमीम खां निवासी बंदर वाली गली, हाथी डूबा, थाना सिविल लाइन हाल निवासी नन्दनी अपार्टमेंट मैरिस रोड़थाना क्वार्सी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े :UP BJP अध्यक्ष की बेटी के पास 2000 की नोटो का बंडल कैसे पहुंचा, जानिए वायरल फोटो का सच

यह भी पढ़े :ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मोदी सरकार ने उठाए ये 7 कड़े कदम

एक आरोपी आशू निवासी ढ़ाटौली थाना गोंडा अभी तक फरार है।अभियुक्त शोएब के मृतक की पत्नी से अवैध संबंध पता चले हैं।अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस टीम ने हत्या में प्रत्युक्त अदद पिस्टल, दो तंमचा देशी मय कारतूस तथा पुष्पेन्द्र की दुकान का चाबी का गुच्छा व एक काले रंग का बैग, 42 हजार रुपये नगदी व मोटर साइकिल करिज्मा बरामद की है। एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त शोएब के मृतक की पत्नी फराह से नाजायज संबंध थे, जिसमें पुष्पेन्द्र आड़े आ रहा था। इसको लेकर दोनों के बीच कई बार झड़प भी हुई थी। शोएब व फराह ने मिलकर पुष्पेन्द्र को ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी तथा पुष्पेन्द्र के आने-जाने वाले रास्तों पर कई बार रैकी भी की गई थी।फफाला मार्केट से दुकान बंद करने के बाद शोएब ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुष्पेन्द्र का पीछा किया और महावीर पार्क पर उसे गोली मार कर 1 लाख 53 हजार रूपये लूट लिये थे। पुष्पेन्द्र की हत्या के मूल कारण उसकी पत्नी से नाजायज संबंध व मिलने-जुलने का विरोध निकला है।

यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कैसे बढ़ रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी अपने एजेंडे की ओर

यह भी पढ़े :UP BJP अध्यक्ष की बेटी के पास 2000 की नोटो का बंडल कैसे पहुंचा, जानिए वायरल फोटो का सच

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक पुष्पेन्द्र की प्रॉपर्टी व एलआईसी की पॉलिसियों में नोमिनी के रूप में मृतक की पत्नी फराह थी। पुष्पेन्द्र की हत्याके बाद सभी सम्पत्ति व एलआईसी पॉलिसी से मिला पूरा धन फराह को मिलना तय था और उस पैसे को मिलने के बाद शोएब व फराह शादी कर ऐशो आराम की जिन्दगी बिताएंगे।खुलासा करने वाली टीमपुलिस टीम में थाना प्रभारी क्वार्सी श्रीप्रकाश चन्द्र यादव, एसओजी प्रभारी छोटेलाल, थानाध्यक्ष देहलीगेट अनुज कुमार, उप निरीक्षक सरताज अली,चौकी इंचार्जरामघाट रोड़ कृष्ण कुमार सिंह शामिल थे।

यह भी पढ़े :UP BJP अध्यक्ष की बेटी के पास 2000 की नोटो का बंडल कैसे पहुंचा, जानिए वायरल फोटो का सच

यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कैसे बढ़ रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी अपने एजेंडे की ओर