छापेमारी के भय से बंद हुए बाजार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 नवम्बर 2016, 4:23 PM (IST)

यमुनानगर। सरकार द्वारा 500 और एक हजार के नोट पर बैन लगाने के बाद से ही जैसे ही लोगों द्वारा भारी खरीदारी की बातें सामने आई वैसे ही आयकर विभाग ने भी कमर कस ली है। शहर में आयकर विभाग की ओर से कई स्थानों पर छापेमारी की गई। यमुनानगर में अभी टीम ने दस्तक ही दी थी कि शहर के सभी बाजार बंद हो गए जबकि जगाधरी बर्तन उद्योग पूरे भारत मे मशहूर है वहां के पूरे बाजार के शटर डाउन होते ही देर नहीं लगी। कपडा व्यपारी, ज्वैलर्स आदि सभी ने दुकानों को बंद कर दिया।



यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कैसे बढ़ रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी अपने एजेंडे की ओर

यह भी पढ़े :27 दिन तक इन रास्तों पर ट्रेन नहीं चलेंगी