अग्रवाल समाज का आजादी में अहम योगदान -अशोक बुवानीवाला

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 नवम्बर 2016, 4:03 PM (IST)

पानीपत । भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में वैश्य समाज के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। ये बात अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने आज स्थानीय वैश्य कन्या कॉलेज में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही।

अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी एवं संयुक्त उत्तराधिकारी संगठन व अग्रवाल वैश्य समाज के संयुक्त तत्वाधान में बाबू सूरजभान गर्ग एवं बाबू बनारसी दास गुप्ता की जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित इस समारोह में बुवानीवाला ने कहा कि भामाशाह से लेकर महात्मा गांधी, लाला लाजपतराय, देशबंधु गुप्ता, दिनेश गुप्ता, मनमंथ नाथ गुप्त, बादल गुप्ता, नालोनी कांत गुप्ता, निरंजन सेन गुप्ता, सेठ जमनालाल बजाज, सेठ घनश्याम दास बिरला, लाला जगत नारायण, डॉ. भगवान दास, श्यामलाल गुप्त, बाबू बनारसी दास गुप्ता, सूरजभान गर्ग जैसे अनेकों वैश्य क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों के विरुद्ध तन-मन-धन से अंग्रेजो के विरूद्ध लौहा लिया और देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किये गये ।

अविस्मरणीय कार्यों के लिये हम सदा उन्हें याद करते रहेंगे और देश प्रेम से प्रेरित उनके कार्यों से प्रेरणा लेते हुए कार्य करेंगे। बुवानीवाला ने कहा कि देश की आजादी के बाद वैश्य समाज ने अपने व्यापार एवं सामाजिक कार्यों में उन्नती की मगर राजनीतिक क्षेत्र में पिछड़ता गया। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज ने जब राजनीतिक को छोड़ दिया तब से राजनीति में नैतिक मूल्यों में गिरावट आई है। देश में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और आपराधिक तत्वों का बोलबाला हो रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज ने राजनीति को गंदा मान कर छोड़ दिया।

उन्होंने उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि प्रदेश भर में वैश्य समाज के हर घर से एक व्यक्ति राजनीति में सक्रिय भूमिका अदा करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में साफ-सुथरी राजनीति के लिए वैश्य समाज का राजनीति में आगे आना बहुत जरूरी है। इसलिए हम सभी को एकजुट होकर राजनीति को स्वच्छ करने का काम करना चाहिए। इस अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज के उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश गर्ग, गोरान्ग सुंदर मित्रा, धर्मबीर पालीवाल, अशोक कुच्छल, अजय गुप्ता, विकास गर्ग, अमरनाथ गुप्ता, गुरूचरण सिंह, जागर सिंह, प्रेमा देवी, लक्ष्मी सान्याल, उर्वसी शर्मा, मंजू गुप्ता, राम देवी, सर्वजीत बंसल, हरबंस बंसल, महेन्द्र गोयल, डॉ. रजनी गुप्ता, राज गोयल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।




यह भी पढ़े :ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मोदी सरकार ने उठाए ये 7 कड़े कदम

यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें