ज्यादा फीस वसूलना पडा भारी, कॉलेज पर पांच लाख्र जुर्माना

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 नवम्बर 2016, 2:47 PM (IST)

सोलन। शिक्षा नियामक आयोग ने छात्रों से अधिक फीस वसूलने पर एक निजी कॉलेज को 5 लाख रुपए जुर्माना लगाया है। आयोग ने सोलन के वेद शंकर लाल मैमोरियल कॉलेज में और भी कई तरह की अनियमितताएं पाई हैं। नियामक आयोग ने कॉलेज प्रशासन को छात्रों से ज्यादा वसूली गई राशि को भी तुरंत लौटाने के आदेश जारी किए हैं।

आयोग ने शिकायतकर्ता कंवल प्रीत सिंह के मामले में सुनवाई के दौरान सोलन के इस निजी कॉलेज को एक माह के भीतर पैनल्टी का पैसा आयोग को सौँपने के आदेश दिए हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि निजी संस्थान ने जो राशि स्वयं वहन कर विश्वविद्यालय को देनी थी वह राशि छात्रों से वसूलकर चुकाई गई थी। नियामक आयोग की टीम ने मौके पर जाकर इसकी छानबीन की और इसमें कई कमियां पाई गई।

शिकायत का कहना है कि बर्ष 2010 और 11 के बैच के छात्रों से तीस से पचास हजार रूपए ज्यादा लिए गए। आयोग की टीम ने कॉलेज के रजिस्टर में भी शिक्षकों की फर्जी हाजिरी पाई गई वहीं कॉलेज के प्रिंसीपल की भी रेगुलर नियक्ति नहीं थी। कॉलेज प्रशासन द्वारा शिक्षकों को भी यूजीसी नियमों के तहत वेतन नहीं दिया जा रहा है। आयोग ने इस तरह की कई खामियां वाए जाने पर संस्थान को फटकार लगाते हुए पांच लाख रूपए का जुर्माना ठोंका है। इस बारे में राज्य शिक्षा नियामक आयोग के सदस्य सुनील कुमार शर्मा से बात की गई तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि निजी शिक्षण संस्थान में कई वितीय अनियमितताएं पाई गई है और छात्रों से ज्यादा फीस वसूलने पर जुर्माना लगाया गया है।


यह भी पढ़े :देश के टॉप-10 में शामिल तीन बुकी गिरफ्त में, दाऊद से था सम्बंध

यह भी पढ़े :UP BJP अध्यक्ष की बेटी के पास 2000 की नोटो का बंडल कैसे पहुंचा, जानिए वायरल फोटो का सच