जीवन एवं देश की तरक्की किसान की तरक्की से ही सम्भव

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 नवम्बर 2016, 2:18 PM (IST)

जयपुर। गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने कहा है कि जीवन एवं देश की तरक्की किसान की तरक्की से ही सम्भव है। किसान की तरक्की के लिए उसको उपज का उचित मूल्य दिलाना आवश्यक है। इस ओर केन्द्र एवं राज्य सरकार प्रयासरत हैं। कटारिया शुक्रवार को जेईसीसी सीतापुरा में आयोजित हो रहे ग्राम-2016 के अंतिम दिन के प्रथम सत्र एग्री इनोवेशन एट ग्रासरूट लेवल विषय पर सम्बोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक खर्चा एवं आमदनी को कैलकुलेट कर नई तकनीक को अंजाम दें। किसान मेहनत करता है लेकिन पसीने की कीमत प्राप्त नहीं कर पा रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि किसान समझ पैदा करें एवं कम से कम क्षेत्र में अधिक से अधिक उपज को प्राप्त करें। गृह मंत्री ने आदिवासी क्षेत्र में लघु वन उपज मण्डी के द्वारा किसानों को उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए उपज को इकट्ठा करने, सही मार्केटिंग एवं वैल्यू एडिशन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि छोटे से छोटे किसान को ई-मण्डी से जोड़ने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है। उन्होंने आदिवासी क्षेत्र में परम्परागत रूप से हो रही मक्के की खेती की जगह आम के फलों के उत्पादन पर जोर दिया। एनएएआरम, हैदराबाद के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. एस सेंथिल विनियागम ने कहा कि किसान इनोवेशन का आधार है।

यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें

यह भी पढ़े :व्हाइट हाउस में ओबामा से मिलने पहुंचे ट्रंप, बदले सुर

वह परम्परागत ज्ञान को नए समय की आवश्यकताओं के अनुरूप ढाल रहा है। वैज्ञानिक उन पर कार्य कर इस ज्ञान को तकनीकी रूप प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा कार्य कम खर्च में बेहतर इनोवेशन देना है, जो आपकी मदद के लिए हैं। केन्द्र सरकार अनुसंधान कार्य में दिलचस्पी ले रही है, सैटेलाइट के माध्यम से किसानों को विभिन्न प्रकार के संदेश कृषि कार्य में मदद कर रहे हैं।

यह भी पढ़े :UP BJP अध्यक्ष की बेटी के पास 2000 की नोटो का बंडल कैसे पहुंचा, जानिए वायरल फोटो का सच

यह भी पढ़े :देश के टॉप-10 में शामिल तीन बुकी गिरफ्त में, दाऊद से था सम्बंध