पुष्कर में शुरू हुआ पंचतीर्थ मेला, उमड़े साधु-संत और पर्यटक

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 नवम्बर 2016, 1:33 PM (IST)

अजमेर। तीर्थ नगरी पुष्कर में शुक्रवार को पंचतीर्थ धार्मिक मेला कार्तिक देवोत्थान एकादशी के स्नान के साथ प्रारम्भ हो गया। इस बार धार्मिक मेला चार दिनों का ही होगा। पंचतीर्थ स्नान और धर्मिक मेले का समापन 14 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा के महास्नान के साथ होगा। शुक्रवार से ही श्रद्धालुओं की आवक मेले में तेज हो गई, जो महास्नान तक और बढ़ेगी। इसके साथ ही शुक्रवार को भव्य आध्यात्मिक यात्रा निकली गई, जिसका कई संगठनों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। आध्यात्मिक यात्रा में साधु, देशी-विदेशी पर्यटक, जिला कलक्टर गौरव गोयल, संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, एडिशनल एसपी भोलाराम, सीओ राजेंद्र त्यागी, एसडीएम मनमोहन व्यास, जयप्रकाश नारायण, तहसीलदार प्रदीप चौमाल, ईओ गजेंद्र सिंह, रलावता सीता वर्मा सहित पुष्कर के जनप्रतिनिधि गणमान्य लोग देशी-विदेशी पर्यटक पार्षदगण सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे। करीब एक किलोमीटर लंबी आध्यात्मिक यात्रा में तीन बैंड तथा ढोल के साथ विभिन्न स्कूलों द्वारा सजी शानदार झांकियां चल रही थीं। सभी लोग एक से बढक़र एक झांकियां को देखकर गद्गद् हो गए। लोगों द्वारा जगह-जगह जमकर पुष्प वर्षा करने से सडक़ों में फूलों की चादर बिछ गई। आध्यात्मिक यात्रा शुरू होने से पहले जिला कलक्टर व संसदीय सचिव और पालिकाध्यक्ष ने सभी साधु-संतों का माला पहनाकर स्वागत किया।


यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें

यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल



यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल

यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें