पुराने नोट देखे तो डॉक्टरों ने नहीं किया ऑपरेशन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 नवम्बर 2016, 12:50 PM (IST)

कानपुर । मेजर व छोटे आपरेशन के लिए मरीज अस्पताल में भर्ती है तो डाक्टर बिन पैसे के काम नही कर रहे है। इलाज व आपरेशन न मिलने पर मरीज तो मरीज तीमारदार भी परेशान है। उर्सला अस्पताल में पथरी, हर्नियां, नाक, कान गले के आपरेशन के लिए मरीज भर्ती है। गुरुवार को डाक्टरों ने मरीजों का आपरेशन करने के लिए बुलवाया। आरोप है कि 500 एक हजार का नोट देखकर डाक्टरों ने मरीजों का आपरेशन नही किया। इधर पैसे के न होने पर तीमारदार डाक्टर से गिड़गड़ाते रहे पर धरती के भगवान कहे जाने वाले डाक्टरों के दिल नही पसीजे। कुछ तीमारदारों ने अपने रिश्तेदारों से सहायता राशि लेकर अपने मरीज का आपरेशन करवाया है।

यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें

यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल

बेकनगंज से आये रफाकत अली ने बताया कि उनकी दोस्त की बेगम हार्निया के आपरेशन के लिए उर्सला में भर्ती है। डाक्टर बिना पैसे लिए उनका आपरेशन नही कर रहे थे, जैसे ही नोट उनके जेब में पहुंची तो अपना काम शुरु कर दिया।

यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें

यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल

इस मामले को लेकर जब निदेशक उर्सला से पूछा गया तो उन्होंने इस बात को निराधार बताते हुए कहा कि मरीजों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए हमारे यहां के डाक्टर इलाज के साथ आपरेशन भी निःशुल्क कर रहे है। अगर ऐसी कोई शिकायत उनके पास आती है तो उन दोषी डाक्टरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल

यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें