चीन मना रहा सन यात-सेन की 150वीं जयंती

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 नवम्बर 2016, 11:08 AM (IST)

बीजिंग। चीन अपने क्रांतिकारी नेता सन यात-सेन की 150वीं जयंती मना रहा है। इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ऐसे ही कार्यक्रम में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सन यात-सेन को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सन यात-सेन के सपनों के चीन का निर्माण ही उन्हें वास्तविक श्रद्धांजलि होगी।
शी ने, जो कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की केंद्रीय समिति और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष भी हैं, कहा, सन यात-सेन को याद करने और श्रद्धांजलि देने का बससे अच्छा तरीका यही है कि हम उनके अमूल्य विचारों को अपनाएं और आगे बढ़ाएं, उन सबको एकजुट करें, जिसे कर सकते हैं, उन सबको साथ लेकर चलें,




यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें

यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल

जिसे चल सकते हैं, ताकि उनके सपनों के चीन का निर्माण हो सके। सन यात-सेन का जन्म 1866 में हुआ था। उन्होंने कुओमिंतांग पार्टी की स्थापना की थी और चीन से शाही शासन को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई थी।


यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल

यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें