मंत्री महबूब अली ने पेयजल योजना में तेजी के निर्देश दिए

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 नवम्बर 2016, 10:42 AM (IST)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल मंत्री महबूब अली ने विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रमों एवं योजनाओं के संचालन में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करें तथा कार्यों में किसी भी स्तर पर की गयी लापरवाही एवं शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
उन्होंने विभाग के अवर अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ता के कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग करने के निर्देश अधीक्षण अभियन्ता को दिए।

यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल

यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें

लघु सिंचाई मंत्री ने संचालित योजनाओं को हर-हाल में जनवरी 2017 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता एवं क्रियाकलाप में सुधार न लाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लघु सिंचाई की निःशुल्क बोरिंग, गहरी बोरिंग, मध्यम गहरी बोरिंग, सामूहिक नलकूप योजना, ग्रामीण पेयजल योजना, चेकडैम निर्माण तथा बुन्देलखण्ड में संचालित योजनाओं की समीक्षा की।


यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें

यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल

समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव लघु सिंचाई अनिता भटनागर जैन ने निर्देश दिए कि विभाग द्वारा की जा रही बोरिंग की लक्ष्यपूर्ति इसके उर्जीकरण के बाद ही सुनिश्चित होगी। उन्होंने बोरिंग किए गए नलकूपों के विद्युतीकरण के कार्यों में लापरवाही पर झांसी जनपद के अधिशासी अभियन्ता द्वारिका प्रसाद वर्मा तथा झांसी मण्डल के अधीक्षण अभियन्ता नरेन्द्र चौधरी को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये।


यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल

यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें

उन्होंने कहा कि सामूहिक नलकूल योजना में लघु-सीमान्त 11 कृषकों का एक समूह बनाकर कार्य किया जाए तथा चार साल के दौरान संचालित किये गये सामूहिक नलकूपों के रजिस्टर बनाया जाय, जिसमें संबंधित जेई नलकूपों का निरीक्षण के दौरान रजिस्टर चेक करें। उन्होंने चेकडेम निर्माण की साप्ताहिक मॉनीटरिंग करने तथा इसकी सूचना एवं फोटोग्राफ मुख्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने आरआईडीएफ योजना के तहत तालाबों के जीर्णोद्धार कार्यक्रम को 15 दिसंबर तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल

यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें