जम्मू यूनिवर्सिटी के वीसी बोले, बुरहान को मारना नहीं चाहिए था

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 नवम्बर 2016, 10:47 AM (IST)

जम्मू। जम्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरडी शर्मा ने ये बयान देकर नया विवाद छेड़ दिया है कि अगर हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी को मारने के बजाय जेल में रखा गया होता तो ज्यादा बेहतर होता। जानकारी के मुताबिक आरडी शर्मा ने एक कार्यक्रम में कहा कि अगर हम बुरहान को पूरी जिंदगी जेल में रखते,तो यह उसे मारने से बेहतर होता। मुझे ऐसा लगता है। एक आतंकवादी को मारना ठीक है और जो मारते हैं और तबाही मचाते हैं उन्हें मारा जाना चाहिए। कश्मीर की समस्या यह है कि लोग अब भी आतंकवाद के साथ हैं। हमें इसे समझने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी को मारकर मुद्दा पैदा किया गया। आपको बता दें कि इसी साल जुलाई में जवानों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी को अनंतनाग में मार गिराया था।


यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें

यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल

बुरहान कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन का पोस्टर बॉय था।


यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें

यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल